मंदिर में तोड़फोड़: AAP MLA इमरान हुसैन ने दिया मॉब का साथ, किसी को नहीं रोका – चश्मदीद का दावा

चाँदनी चौक स्थित मंदिर में मजहबी भीड़ की तोड़फोड़

दिल्ली के चाँदनी चौक स्थित हौजकाजी के एक मंदिर में पत्थर बरसाने और तोड़ फोड़ करने वाली इस्लामी भीड़ को आम आदमी पार्टी के विधायक इमरान हुसैन का समर्थन होने की बात सामने आई है। इस घटना के दौरान मूर्तियों को विखंडित कर दिया गया था और अल्लाहु अकबर के नारे भी लगाए थे। चश्मदीदों के मुताबिक विधायक हुसैन भी इस सांप्रदायिक भीड़ के समर्थन में मौके पर पहुॅंचे थे। फिलहाल इलाके में हालात सामान्य है, लेकिन पूरे घटनाक्रम को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी हैरान करने वाली है। टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार राज शेखर झा के अनुसार, इस मामले में 3 बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनमें से एक कथित तौर पर नाबालिग है। राज शेखर ने बताया कि समुदाय विशेष के स्थानीय लोगों के समर्थन और बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा होने के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था।

https://twitter.com/rajshekharTOI/status/1145900720677240832?ref_src=twsrc%5Etfw

खबर के मुताबिक, चांदनी चौक इलाके में लाल कुआँ में 30 जून को दोपहर 12 बजे के करीब इस्लामी भीड़ ने दुर्गा माता मंदिर पर धावा बोलकर मूर्तियों को विखंडित कर दिया। इस भीड़ में तकरीबन 300 से 400 लोग शामिल थे। जब स्थानीय हिंदुओं ने भीड़ को रोकने की कोशिश की, तो इस्लामी भीड़ ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया।

https://twitter.com/rajshekharTOI/status/1145904718129983489?ref_src=twsrc%5Etfw

इस मामले में एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। इसके मुताबिक, यह अकस्मात घटी घटना नहीं थी। जो तथ्य सामने आ रहे हैं उससे लगता है कि सुनियोजित तरीके से घटना अंजाम दी गई। बड़ी संख्या में दूसरे मजहब को इकट्ठा करने के लिए एक समुदाय विशेष के शख्स की मौत की झूठी खबर पहले व्हाट्सएप ग्रुपों के जरिए फैलाई गई। इससे जाहिर है कि इस क्षेत्र में हिंदुओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर हिंसा की योजना पहले से ही बनाई जा रही थी।

https://twitter.com/pradip103/status/1145705350684786688?ref_src=twsrc%5Etfw

इस बीच, ‘जन की बात’ के सीईओ प्रदीप भंडारी ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक चश्मदीद ने बताया कि समुदाय विशेष के नशे में धुत कुछ युवक उनके घर के नीचे इकट्ठा हो गए थे और जब आस-पास के लोगों ने उन्हें मंदिर के अंदर जाने से रोकने की कोशिश की तो उन्होंने करीब 400 लोगों को हमला करने के लिए बुला लिया। चश्मदीद का कहना है कि इस दौरान आप विधायक इमरान हुसैन भी वहाँ आए और उन्होंने इस्लामी भीड़ का समर्थन किया।

https://twitter.com/pradip103/status/1145692593398800392?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रदीप भंडारी ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें मंदिर के पुजारी कह रहे हैं कि अगर दरवाजे बंद नहीं किए जाते तो वो लोग अंदर घुसकर सबकी हत्या कर देते। वो लोग लगातार पत्थर फेंक रहे थे और गालियाँ भी दे रहे थे।

पुलिस ने इस्लामी युवकों द्वारा मंदिर पर हमले की पुष्टि की है। केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक से भाजपा सांसद डॉ हर्षवर्धन ने मंगलवार (जुलाई 2, 2019) सुबह घटनास्थल का दौरा किया और शांति की अपील करते हुए घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालों को माफ नहीं किया जा सकता। हर्षवर्धन का कहना है कि उन्हें बताया गया है कि पुलिस पहले से ही इस मामले में कार्रवाई कर रही है। दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और सजा दी जाएगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया