‘इंशाअल्लाह, जल्द एक और पुलवामा होगा’: देवबंद के मदरसे के छात्र ने आतंकी हमले की दी धमकी, यूपी पुलिस और ATS ने उठाया

पुलिस ने धमकी देने वाले से पूछताछ कर रही है (चित्र साभार: Rediff & UP Police)

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद कस्बे में स्थित एक मदरसे में पढ़ने वाले एक मुस्लिम छात्र ने 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले को दोहराने की धमकी दे डाली है। पुलिस ने मदरसे के इस छात्र को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, देवबंद के एक मदरसे में पढ़ने वाले तल्हा मजहर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “बहुत जल्द ही इंशाअल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा।” उसका यह ट्वीट वायरल हो गया और पुलिस प्रशासन हरक़त में आ गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस और यूपी ATS ने इस छात्र को देवबंद से हिरासत में ले लिया। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे अब गहराई से पूछताछ की जा रही है। जानकारी सामने आई है कि दूसरे पुलवामा की धमकी देने वाला तल्हा मजहर झारखंड के जमेशदपुर का रहने वाला है और देवबंद में इस्लाम की तालीम लेता है।

तल्हा मजहर की इस पोस्ट के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और ATS उसके अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को भी खँगाल रही है। यहाँ पता लगाया जा रहा है कि उसने धमकी किस आधार पर दी है। सहारनपुर पुलिस ने इस मामले में बयान भी जारी किया है।

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक ने कहा, “देवबंद में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक ने आपत्तिजनक ट्वीट किया है। जिस पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है और पूछताछ के लिए एक संयुक्त टीम बनाई गई है। पूछताछ से जो तथ्य सामने आएँगे उनके आधार कार्रवाई होगी।”

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के एक काफिले पर इस्लामी आतंकियों ने हमला कर दिया था। काफिले की गाड़ी से विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी टकरा दी थी, जिसमें 40 जवानों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही इसमें कई जवान घायल भी हो गए थे। यह बहुत बड़ा आतंकी हमला था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया