मोबाइल के लिए सबा खातून ने छोड़ दी ससुराल, इंस्टाग्राम पर फोटो नहीं डालने दे रहा था शौहर इलियास: 15 दिन पुराना निकाह, मारपीट के बाद थाने में केस

बिहार में सबा खातून ने मोबाइल के लिए छोड़ा शौहर का घर (प्रतीकात्मक फोटो)

बिहार के हाजीपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहाँ सोशल मीडिया चलाने की लत के कारण सबा खातून ने निकाह के कुछ दिन बाद ही अपने शौहर का घर छोड़ दिया। सबा खातून ने अपने शौहर पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया। महिला के मुताबिक, मोबाइल पर बिजी रहने के कारण उसका शौहर और ससुराल वाले अक्सर उसे टोकते रहते थे और उससे झगड़ा करते थे। यह मामला लालगंज थाने में पहुँच गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 14 दिन पहले हाजीपुर के लालगंज थाना इलाके में रहने वाले इलियास का निकाह हाजीपुर की ही रहने वाली सबा खातून से हुआ था। ससुराल आने के बाद सबा हर समय मोबाइल में बिजी रहती थी। इलियास और उसका परिवार सबा की इस आदत से तंग आ गए थे। सबा के हर वक्त इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर एक्टिव रहने और घर का बिल्कुल भी ध्यान नहीं देने पर शौहर ने उसे रोकना-टोकना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि महिला को शौहर का मोबाइल के लिए बार-बार टोकना नागवार गुजरा और उसने अपने मायके वालों को बुला लिया। बहन की आँखों में आँसू देखकर दुल्हन के भाई ने अपने जीजा (इलियास) पर बंदूक तान दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने साले को गिरफ्तार कर उसका हथियार जब्त कर लिया गया। वहीं, दुल्हन मोबाइल छोड़ने की बजाए अपना ससुराल छोड़कर खुशी-खुशी मायके चली गई।

इलियास की अम्मी का कहना है कि उनके लड़के ने सबा से केवल इतना कहा था, “तुम हमेशा फोन अपने पास रखती हो। सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती हो। मोबाइल अपने पास नहीं रखो।” लेकिन उनकी बहू इस बात पर अड़ गई कि वह मोबाइल अपने पास रखेगी। सिर्फ इस बात को लेकर दुल्हन के परिवार वालों ने उनके घर आकर हंगामा किया।

वहीं, सबा की अम्मी का कहना है, “तीन दिन से मेरी बेटी फोन कर रही है। उसका फोन लेकर स्विच ऑफ कर दिया। इसके बाद मैंने इलियास के पास फोन किया। उसने मेरी बेटी से बात नहीं कराई। फिर मैंने सास के पास फोन किया तो उसने कहा, ‘यहाँ तुम्हारा कोई नहीं है। सब मर गए।’ मेरी बेटी ने रोते हुए हमें फोन किया और कहा कि अम्मी मुझे यहाँ से ले जाइए। जब हम यहाँ आए तो इलियास ने मेरी बेटी पर हाथ छोड़ा और उसे पीटा।”

पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले लालगंज बाजार में घरेलू विवाद के कारण लड़की का भाई बंदूक लेकर आया हुआ था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी ने भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले की जाँच करने के बाद पता चला कि हाल ही में लड़की का निकाह हुआ था। वह इंस्टाग्राम चलाती थी और यहाँ अपने फोटो अपलोड करती थी। मुस्लिम फैमिली होने के कारण उसके ससुराल वाले रूढ़िवादी विचारों के थे। उन्होंने उसे इंस्टाग्राम पर फोटो डालने के लिए मना किया। इसके कारण शौहर-बीवी में जमकर विवाद हुआ, जिसके बाद लड़की ने अपने परिवार वालों को वहाँ बुलाया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया