MP में पुलिस के सामने मरीज़ के परिजनों ने की डॉक्टर की पिटाई, वीडियो हुआ Viral

मरीज़ के परिजनों ने की डॉक्टर की पिटाई, पुलिस का नहीं था बिल्कुल ख़ौफ़

मध्य प्रदेश के भिंड में एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की पिटाई किए जाने की ख़बर सामने आई है। दरअसल, अटेर के नावली हार गाँव के निवासी लवली यादव का किसी से पुराना विवाद था। इस विवाद के चलते सोमवार (1 जुलाई 2019) को कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। 

पुलिस की मौजूदगी में डॉक्टर को थप्पड़ मारते परिजन

पुलिस को इस मारपीट की जब सूचना मिली तो वो घटना-स्थल पर पहुँची। घायल अवस्था में पुलिस लवली को एमएलसी के लिए ज़िला अस्पताल ले गई। वहाँ पहुँचकर लवली के परिजनों ने पहले तो डॉक्टर से अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया और इसके बाद वो पुलिस के सामने ही डॉक्टर के साथ हाथापाई पर उतर आए।

https://twitter.com/Anurag_Dwary/status/1146278940266442759?ref_src=twsrc%5Etfw

डॉक्टर की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पूरे घटना में आप देख सकते हैं कि मरीज़ के साथ आए परिजनों ने किस तरह से डॉक्टर रुम में ही डॉक्टर की सरेआम पिटाई कर दी। अश्चर्य की बात तो यह है कि वहाँ पुलिस भी मौजूद थी, बावजूद इसके परिजन डॉक्टर को थप्पड़ मारने से बाज नहीं आए। इसी से पता चलता है कि दूसरों को जीवनदान देने वाले डॉक्टर मध्य प्रदेश में ख़ुद कितने सुरक्षित हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया