पड़ोसी लड़के से बात करती थी 14 साल की बेटी, मोहम्मद बहाल ने कुल्हाड़ी से सिर किया वार: मौके पर ही मौत, मुंगेर पुलिस को पिता की तलाश

कुल्हाड़ी से की हत्या ( प्रतीकात्मक तस्वीर साभार: HindustanTimes)

बिहार के मुंगेर में एक पिता ने शुक्रवार (12 अप्रैल 2024) को अपनी 14 साल की नाबालिग बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और उसके शव को कमरे में छिपा दिया। पिता को शक था कि उसकी बेटी का किसी के नाजायज संबंध है। वह रात में शव को ठिकाने लगाने की कोशिश में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस को इसके बारे में जानकारी मिल गई। फिलहाल आरोपित फरार है।

घटना मुफस्सिल थाना के श्रीमतपुर पंचायत के मुबारकचक गाँव के खलीफा टोला की है। यहाँ के मोहम्मद बहाल को शंका थी कि पाँचवीं कक्षा में पढ़ने वाली उसकी नाबालिग बेटी शहाना का पड़ोसी के साथ प्रेम प्रसंग है। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से बेटी के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर वह फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। वहाँ नाबालिग मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। घर में मृतका की माँ से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने टाल-मटोल की कोशिश लगी। उसने पुलिस को बताया कि हैंडपंप से पानी भरने के दौरान बेटी को मिर्गी आ गई और गिरने से मौत हो गई। कभी कुछ और बहाने बनाती। वह लगातार अपना बयान बदल रही थी। इससे अधिकारियों को शक हुआ।

पुलिस जब शव को कब्जे में लेने लगी तो अधिकारियों को रोका गया। हालाँकि, पुलिस ने एक न सुनी और शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही मृतका को पकड़ कर थाने लाई और सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि पड़ोस के युवक से बेटी का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर उसके शौहर ने बेटी के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।

मृतक की अम्मी खुशबू परवीन ने पुलिस को बताया कि उसका शौहर शराबी है और पेशे से सपेरा है। उसने बताया कि गाँव के कुछ लोगों ने उसके शौहर से बेटी के बारे में शिकायत की थी। गाँव वालों की बातें सुनकर मोहम्मद बहाल काफी गुस्सा हो गया था। शाम को जब वह शराब के नशे में घर आया तो बेटी के साथ मारपीट करने लगा। इसी दौरान उसने कुल्हाड़ी से बेटी के सिर पर वार कर दिया।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह ने भागलपुर से 3 सदस्यीय एफएसएल टीम को बुलाया है। वहीं, टीम ने ब्लड का सैंपल सहित कई तरह के साक्ष्य ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। फिलहाल फरार पिता को दबोचने के लिए छापेमारी की जा रही है।

गाँव वालों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। श्रीमतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि खुर्शीद आलम उर्फ महफूज ने बताया कि मोहम्मद बहाल को अपनी लड़की पर शक था कि वह किसी लड़के से बात करती थी। पिता ने कुल्हाड़ी से हमला किया और सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। महफूज ने कहा, “मेरे पंचायत के लोग हैं, इसलिए मामला मुझे पता है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया