पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर के निजी सहायक रमेश ने की आत्महत्या, 2 दिन पहले IT ने की थी छापेमारी

पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर के निजी सहायक ने की आत्महत्या (साभार: ANI)

कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर के निजी सहायक, रमेश ने कथित रूप से बेंगलुरु के गण भारती क्षेत्र में आत्महत्या कर ली है। यह घटना आयकर विभाग द्वारा वरिष्ठ कॉन्ग्रेस नेता जी परमेस्वर और अन्य के ख़िलाफ़ हुई छापेमारी के दो दिन बाद हुई है। छापेमारी के दौरान विभिन्न परिसरों से करोड़ो रुपए नक़द ज़ब्त किए गए थे।

https://twitter.com/ANI/status/1182926131072122880?ref_src=twsrc%5Etfw

ग़ौरतलब है कि कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम और कॉन्ग्रेस नेता जी परमेश्वर के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद अब तक 4.52 करोड़ रुपए की नक़दी बरामद हुई थी। बता दें कि कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री के क़रीब 30 ठिकानों पर आईटी विभाग ने छापे मारे।

https://twitter.com/ANI/status/1182516682171940864?ref_src=twsrc%5Etfw

आईटी विभाग ने कहा था कि बेंगलुरु में सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज के परिसर में छापेमारी जारी रहेगी। यह मेडिकल कॉलेज जी परमेश्वर से संबंधित ट्रस्ट के जरिए चलाया जाता है। इसके अलावा जी परमेश्वर के भाई के बेटे आनंद के घर पर भी छापा पड़ा था। इस दौरान उनके निजी सहायक रमेश के आवास की भी तलाशी ली गई थी। ये छापे NEET परीक्षा से जुड़े बहु-करोड़ टैक्स चोरी मामले से संबंधित थे। पहले दिन की छापेमारी में आयकर विभाग के हाथों कई अहम दस्तावेज़ भी लगे थे।

हालाँकि, इस मामले में छापेमारी के पहले दिन जी परमेश्वर का कहना था, “मुझे छापेमारी की जानकारी नहीं है। मुझे नहीं पता कि वे छापेमारी कहाँ कर रहे हैं। उन्हें तलाशी लेने दें, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। अगर हमारी तरफ से कोई गलती होगी तो इसे सुधारेंगे।”

https://twitter.com/siddaramaiah/status/1182162330005594113?ref_src=twsrc%5Etfw


ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया