19 साल की लड़की को उठा ले गए नूंह के जाहिद, मजलिश और शाहिद: चंडीगढ़ ले जा कर किया गैंगरेप, जान से मारने की दी धमकी: FIR दर्ज

हसनपुर थाने में इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है (चित्र साभार: Catch News & Bhaskar)

हरियाणा के पलवल में एक 19 वर्षीय युवती को तीन युवक बंधक बना ले गए और चंडीगढ़ ले जाकर गैंगरेप किया। युवती को इसके बाद जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में आर्पोइत अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार, हसनपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को नूंह के तीन मुस्लिम युवक बंधक बना ले गए। तीनों युवक नूंह जिले के पढ़ानी गाँव के निवासी हैं। इनके नाम शाहिद, जाहिद और मजलिश हैं। युवती को बंधक बनाने के बाद उसे चंडीगढ़ ले जाया गया।

इसके बाद तीनों ने चंडीगढ़ में युवती से बारी बारी गैंगरेप किया। यहाँ लड़की को लगातार धमकी दी गई। उससे कहा गया कि अगर वह किसी को गैंगरेप और अपहरण के बारे में बताएगी तो उसे जान से मार दिया जाएगा। युवती किसी तरह इन युवकों के चंगुल बच कर वापस पलवल अपने घरवालों के पास पहुँची।

युवती ने यहाँ वापस आकर सारी घटना अपने पिता को बताई जो कि पुलिस के पास पहुँचे। युवती के पिता ने पुलिस के पास इस मामले में तीनों युवकों के विरुद्ध नामजद FIR करवाई है। पुलिस तीनों की तलाश में दबिश दे रही है। अभी तीनों में से कोई भी युवक गिरफ्त में नहीं आ सका है।

इस मामले में हसनपुर थाने के SHO अजीत नागर ने बताया कि उन्होंने इस विषय में मामला दर्ज कर लिया है। तीनों युवकों के खिलाफ अपहरण, बलात्कार समेत सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि संभवतः युवक और युवती की पहले से जान-पहचान थी। आरोपित और पीड़िता बालिका एक ही धर्म के हैं। युवती को चंडीगढ़ ले जाकर इन तीनों ने बारी बारी रेप किया और वहाँ इसके साथ गलत काम किया। पुलिस लगातार युवकों की तलाश में दबिश दे रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया