गुल से हसीना बानो करती थी दॉंतों की सफाई, मोहम्मद वैश ने दिया तीन तलाक

पीड़िता हसीना बानो (साभार: न्यूज 18)

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में नवविवाहिता को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। पीड़िता हसीना बानो का सात महीने पहले ही मोहम्मद वैश से निकाह हुआ था। बानो के मुताबिक दहेज की मॉंग पूरी नहीं करने और गुल से दातुन करने की वजह से वैश ने उसे तीन तलाक दे दिया।

वैश ने बानो को उसके पिता के सामने ही तलाक दिया, जिसके कारण उन्हें लकवा मार गया। मसौली थाने में पीड़िता ने इस संबंध में तहरीर दी है। वैश का दावा है कि उसकी बीवी को गुल की लत थी और जब वह बाजार से गुल लाना भूल गया तो उसने घर में हंगामा खड़ा कर दिया। उसने बताया, “सात महीने पहले हमारा निकाह हुआ था। लेकिन कौन इस तरह की आदतें बर्दाश्त करेगा? उसके मोबाइल फोन में भी आपत्तिजनक चीजें थीं।”

वहीं, बानो का दावा है कि निकाह के बाद से ही दहेज के लिए वैश उसे प्रताड़ित कर रहा था। उसने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “निकाह के बाद से ही वैश और उसके परिजन दहेज के लिए मुझे प्रताड़ित कर रहे थे। मेरे गंदे वीडियो बनाकर वह सभी को दिखाने की धमकी देता था। इन सब बातों से परेशान होकर मैंने अपने घर वालों को खबर की थी।”

बानो के भाई सगीर ने भी दावा किया है कि उसकी बहन को दहेज के लिए अरसे से प्रताड़ित किया जा रहा था। उसने कहा, “बानो को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे। वैश की मोबाइल की दुकान है। वह नशा देकर बानो की आपत्तिजनक वीडियो बनाता था। हमने शादी के वक्त उसे दहेज दिया था, लेकिन अब वह तीन लाख रुपए और बुलेट की मॉंग कर रहा था।”

हालाँकि एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साक्ष्य अब तक नहीं मिले हैं। अधिकारी ने बताया, “बानो ने अपनी तहरीर में तीन लाख रुपए और बुलेट के लिए प्रताड़ित करने की बात कही है। लेकिन अब तक की जॉंच में इसके साक्ष्य नहीं मिले हैं।” उन्होंने बताया कि मामले की जॉंच जारी है और कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया