एनकाउंटर में गाजियाबाद पुलिस ने फैजल उर्फ मेंटल को पकड़ा, दर्ज हैं 15 मुकदमे: महिला की कान से नोच लिया था बालियाँ, लगे थे 17 टाँके

एनकाउंटर में पुलिस ने बदमाश फैजल को दबोचा (साभार: जागरण)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान फैजल उर्फ मेंटल के रूप में हुई है। उस पर 15 मुकदमे दर्ज हैं। उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और तमंचा बरामद हुआ है।

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन के ACP सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पुलिस सतर्क है। आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस शालीमार गार्डन के राजेंद्र नगर सेक्टर 3 में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे बाइक घुमाकर भागने लगे।

पुलिस को शंका हुई तो उसने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस को पीछा आते देख बदमाशों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर वहीं गिर गया। वही, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम फैजल उर्फ मेंटल बताया। वह गाजियाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने उसका रिकॉर्ड चेक किया तो उस पर दिल्ली और गाजियाबाद में डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस तथा दिल्ली से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, बदमाश फैजल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, आरोपित फैजल ने अपने साथी के साथ मिलकर राजेंद्र नगर सेक्टर-3 में अपने घर के पास टहल रही एक महिला से कुंडल लूटे थे। इस घटना में महिला के दोनों कान कट गए थे और उसे 17 टाँके लगे थे। आखिरकार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

बताते चलें कि एक सप्ताह पहले ही गाजियाबाद पुलिस ने लूट कांड में शामिल एक अपराधी को एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया था, जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा था। इन दोनों बदमाशों ने पिज़्ज़ा आउटलेट और मेडिकल स्टोर से लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से लूट के पैसे, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद किया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया