केरल में ऊँट पर बारात! अरब के लोगों की नकल कर निकाह करने चला रिजवान, हाइवे को कर दिया जाम: पुलिस ने लाठी फटकार कर छुड़ाया जाम

ऊँट पर बैठा दूल्हा रिजवान (फोटो साभार : X_ByRakeshSimha)

भारत में अरबी लोगों की नकल करने का एक अजीब नमूना सामने आया है। केरल के कन्नूर में रिजवान नाम के एक शख्स ने अपने निकाह में ऊँट पर बैठकर बारात निकाली। इसकी वजह से पूरा ट्रैफिक जाम हो गया। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और दूल्हे समेत 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

वैसे तो भारत में अरब के मुस्लिमों की नकल करने के अनेक उदाहरण मौजूद हैं, लेकिन स्थान और परिस्थिति देखने के बावजूद ऐसा करने की यह घटना अपने आप में अनूठा है। घुटने तक पजामा, सिर पर अरबियों की तरह का खास स्कार्फ और अन्य चीजें लेकर केरल जैसे घनी आबादी वाले इलाके में ऊँट पर बारात निकलना अपने आप में अचंभित करने वाला है।

यह मामला बीते रविवार (14 जनवरी 2024) का है। कन्नूर के वरम इलाके में दूल्हा बना रिजवान अपनी बारात ऊँट पर निकाली। यहाँ बाकायदा बैंड-बाजे के साथ बारात दुल्हन के घर जा रही थी। मेन हाईवे पर जब बारात पहुँची तो कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाले रोड पर जाम लग गया। ऊँट पर बैठे दूल्हे के टशन को देखने के लिए लोग रुक जा रहे थे।

इसके कारण हाईवे पर लंबी जाम लग गई। मामला जब हद से बाहर हो गया तो स्थानीय पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने बारातियों को तितर-बितर करने के लिए लाठियाँ भाँजनी पड़ी। तब जाकर बाराती और भीड़ तितर-बितर हुए और ट्रैफिक शुरू हुआ।

कन्नूर की चक्कराक्कल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने दूल्हे रिजवान समेत 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर तंज कसे जा रहे हैं कि केरल जैसे प्राकृतिक सौंदर्य वाली जगह पर ऊँट पर बारात निकालने की क्यों जरूरत पड़ी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया