कौशांबी में ग्रूमिंग जिहाद: नौफिल, इमरान, उस्मान+ गैंग ने 17 साल की हिंदू लड़की का किया अपहरण, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, लखनऊ से दिल्ली तक एक्शन में UP पुलिस

कौशांबी में ग्रूमिंग जिहाद के मामले में परिजनों का हंगामा (फोटो साभार : ABP News/AAJTAK)

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में ग्रूमिंग जिहाद का मामला सामने आया है। यहाँ नौफिल, इमरान, उस्मान, समीर खान और उनके गैंग ने 17 साल की हिंदू लड़की का उसके घर के सामने से ही अपहरण कर लिया। परिजनों का आरोप है कि नौफिल खान ने लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर ब्रेन वॉश किया, फिर उसका अपहरण कर लिया। लड़की के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी घर 4.32 लाख रुपए लेकर निकली थी, तभी कार सवार नौफिल के गैंग ने उसे घर के बाहर से अगवा कर लिया।

ये पूरा मामला कौशांबी जिले के पिपरा थाना इलाके का है। जहाँ 17 साल की लड़की का शनिवार (2 मार्च 2024) की शाम को उसके घर के सामने से ही अपहरण कर लिया गया। लड़की के परिजनों ने नौफिल खान, उसकी माँ और पिता तालिब खान के साथ ही समीर खान, इमरान उर्फ इन्नू, उस्मान और नौफिल के दोस्तों के नाम एफआईआर दर्ज कराई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि नाबालिग लड़की का धर्म परिवर्तन करा कर उसका निकाह किया जा सकता है। उन्हें ये भी डर है कि पैसे पा जाने के बाद लड़की की हत्या भी की जा सकती है।

इस केस से जुड़े एफआईआर की कॉपी ऑपइंडिया के पास मौजूद है। एफआईआर के मुताबिक, 17 साल की नाबालिग लड़की को डरा धमका कर, धर्मांतरण कर विवाह की नियत से नौफिल उम्र तालिब जमीर और उसके साथियों इमरान, सलीम, उस्मान, अजीत और उसके साथियों ने अपहृत कर लिया। लड़की के पिता द्वारा दी गई शिकायत में साफ तौर पर आरोप लगाए गए हैं कि मैं हिंदू धर्म का हूँ, आरोपित मुस्लिम हैं। उन्होंने पूरी प्लानिंग करके बैगनR कार के माध्यम से रात्रि में मेरी बेटी का अहरण किया। इस दौरान मेरी बेटी 4.32 लाख रुपए भी घर से लेकर चली गई है। मुझे आशंका है कि ये गैंग मेरी बेटी की हत्या भी कर सकता है।

ऑपइंडिया से बातचीत पीड़ित पिता ने न्याय दिलाने की गुराह लगाई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 6-7 लोगों को पकड़ा है, लेकिन बेटी और मुख्य आरोपित नौफिल नहीं मिल पाए हैं। वहीं, एएसपी अशोक कुमार वर्मा ने परिजनों से मुलाकात की और उन्हें आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए जल्द से जल्द लड़की को बरामद करने की बात कही।

इस मामले में ऑपइंडिया ने पिपरी थाने में तैनात अतिरिक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा से बातचीत की। उन्होंने बताया कि लड़की की बरामदगी के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। खुद की जाँच कर रहे अधिकारी भी अभी बाहर हैं। हमने नौफिल के पिता तालिब खान को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर जानकारी जुटा रहे हैं। राजेंद्र वर्मा ने बताया कि पुलिस आरोपितों की कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन की जाँच कर रही है, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया