कॉन्ग्रेस नेता के बेटे की शादी में खाना खा कर बीमार हुए 1225 लोग, उल्टी-दस्त के कारण अस्पताल में भर्ती: हालचाल जानने पहुँचे स्वास्थ्य मंत्री

गुजरात में कॉन्ग्रेस नेता के बेटे की शादी में भोज खा कर बड़ी संख्या में लोग हुए बीमार (फोटो साभार: Zee News)

गुजरात के मेहसाणा में चल रही शादी की खुशियों में उस वक्त खलल पड़ गया जब खाना खाने के बाद लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। आयोजन कॉन्ग्रेस के एक स्थानीय नेता के बेटे की शादी का था। जिसमें करीब 3 हजार लोग शामिल हुए थे। विवाह समारोह में खाना खाने के बाद अचानक 1200 से अधिक लोगों को उल्टी-दस्त होने से अफरा-तफरी मच गई। 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची एंबुलेंस और निजी वाहनों से मरीजों को विसनगर, महेसाण, उंझा, खेरालु, वडनगर और गांधीनगर के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। एक साथ इतने लोगों के बीमार होने की वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल भी मरीजों का हालचाल पूछने अस्पताल पहुँचे।  

फिलहाल सरकारी अस्पताल में 1225 लोगों के भर्ती किए जाने की बात कही जा रही है। उधर, डॉक्टर के मुताबिक ज्यादातर लोगों की तबीयत अब बेहतर है। और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि शादी के खाने का ऑर्डर ‘दिल्ली दरबार’ नाम के कैटरर्स को दिया गया था। दावत में लोगों को मिठाई के साथ नॉनवेज परोसा गया था। विसनगर ग्रामीण पुलिस के मुताबिक, सावला गाँव में कॉन्ग्रेस के एक स्थानीय नेता के बेटे की शादी में कई लोग शामिल हुए थे। कुछ लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या के लोगों के लिए खाना पहले से बनाकर रखा गया था और फूड पॉइजनिंग के चलते लोगों की तबीयत खराब हुई होगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की विस्तृत जाँच कर रही है। इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मुस्लिम समुदाय की दो लड़कियों की बारात में भोजन करने के बाद 50 लोग बीमार पड़ गए थे। डॉक्टरों का कहना था कि खाना दूषित होने की वजह से यह घटना घटी। इसी तरह असम के कारबी आंगलोंग जिले में एक सरकारी कार्यक्रम में बिरयानी खाने के बाद करीब 145 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था और ओडिशा में भी जहरीला खाना खाने से करीब 100 लोग बीमार पड़ गए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया