सरकारी कर्मचारी को पीटने वाले 2 हमलावर धराए, मदरसे का सर्वे करने पर मुस्लिम भीड़ ने की थी मारपीट: प्रिंसिपल के साथ हुई थी लूटपाट भी

गुजरात के अहमदाबाद में मदरसे का सर्वे करने गए सरकारी कर्मचारी पर हमले के 2 आरोपित गिरफ्तार

गुजरात के अहमदाबाद में मदरसे का सर्वे करने गए एक सरकारी कर्मचारी की पिटाई की गई है। पीड़ित कर्मी एक स्कूल का टीचर है। घटना के समय पीड़ित एक मदरसे का फोटो खींच रहा था। इसी दौरान मुस्लिमों की एक भीड़ वहाँ पहुँच गई और मारपीट शुरू कर दी। घटना शनिवार (18 मई, 2024) की है। पुलिस ने कुल 35 हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है। अब तक 2 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (NCPCR) के निर्देश पर गुजरात का शिक्षा विभाग पूरे प्रदेश में मदरसों का सर्वेक्षण करवा रहा है। इसी दौरान एक टीम अहमदाबाद के दरियापुर इलाके में गई थी। इस टीम का नेतृत्व सरकारी स्कूल के एक प्रिंसिपल संदीप पटेल कर रहे थे। प्रिंसिपल एक मदरसे के आगे पहुँचे जो उस समय बंद था। वो मदरसे के आगे खड़े हो कर फोटो खींचने के साथ अन्य कागजात बनाने लगे। इसी दौरान वहाँ 30-35 लोगों की भीड़ पहुँच गई। उन लोगों ने प्रिंसिपल से फोटो खींचने की वजह पूछी।

घटना सैयद सुल्तान मस्जिद के पास की है। संदीप पटेल ने भीड़ को पूरी वजह बताई और कहा कि वो ऐसा सरकारी आदेश पर कर रहे थे। हालाँकि इस सफाई का भीड़ पर कोई असर नहीं पड़ा। उन लोगों ने प्रिंसिपल की पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के दौरान संदीप के साथ लूटपाट भी की गई। जैसे-तैसे पीड़ित प्रिंसिपल भीड़ से चंगुल से छूट पाया। संदीप ने थाने में जा कर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उन्होंने भीड़ पर सरकारी काम में बाधा डालने और अपने साथ लूटपाट करने का आरोप लगाया।

संदीप पटेल ने अपनी शिकायत में आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी। अब तक 2 हमलावरों की गिरफ्तारी की सूचना है। घटनास्थल से फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। केस दर्ज होने के बाद कई हमलावर फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। बताते चलें कि गुजरात में चल रहे मदरसों के राज्यव्यापी सर्वे में वहाँ के बुनियादी ढाँचे, मैनेजमेंट और अग्नि सुरक्षा आदि के मापदंड जाँचे जा रहे हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया