4 साल की बच्ची के रेप का आरोपित इस्माइल लश्कर डेढ़ माह बाद पुलिस हिरासत में, कहा- पोर्न देखने की लत ने करवाया अपराध

प्रतीकात्मक चित्र

राजकोट में, पश्चिम बंगाल के एक प्रवासी परिवार की चार साल की लड़की के साथ बलात्कार के आरोपित इस्माइल लश्कर को लगभग डेढ़ महीने बाद पुलिस ने आखिरकार बृहस्पतिवार (जुलाई 02, 2020) रात कच्छ जिले के भचाऊ में गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस ने कहा कि उन्नीस वर्षीय आरोपित इस्माइल लश्कर को उसके मोबाइल फ़ोन की लोकेशन के आधार पर दबोचा गया। स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) और पुलिस की एक टीम ने गत बृहस्पतिवार को उसके 19 वर्षीय पड़ोसी इस्माइल लश्कर को हिरासत में लिया है।

20 मई को इस्माइल लश्कर ने बच्ची को उठाया था, जो भचाऊ के यशोदा धाम इलाके में उसकी झोपड़ी के पास खेल रही थी। वह छोटी बच्ची को उसके घर के पीछे झाड़ियों में ले गया था और उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया था।

पूछताछ के दौरान आरोपित इस्माइल लश्कर ने पुलिस को बताया कि वह अपने मोबाइल फोन पर पोर्न फिल्म देखने का आदी था, जिसने उसे बलात्कार करने के लिए प्रेरित किया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कच्छ के एक पूर्व पुलिस अधिकारी का कहना है – “आरोपित इस्माइल बलात्कार पीड़िता लड़की का पड़ोसी है और पश्चिम बंगाल का है। लड़की का परिवार पिछले दो वर्षों से वहाँ रह रहा है। चार साल की बच्ची कॉलोनी में ही उस आदमी के कमरे के पास खेलती थी। आरोपित इस्माइल वहाँ अकेला रहता है और उसे पोर्नोग्राफी देखने की आदत है। उस व्यक्ति ने उस दिन लड़की का अपहरण कर लिया, जब वह अपने कमरे के बाहर खेल रही थी, उसे पास की एक झाड़ी में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।”

इस्माइल लश्कर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (3) (ए) (बी) (बलात्कार) और 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही उस पर यौन अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम की धारा 4 और 5 के तहत मामला दर्ज है।

गाँधीधाम क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर एमएस राणा ने कहा कि उन्हें अपराध में इस्माइल की संलिप्तता के बारे में सूचना मिली थी और इस बात पर ध्यान दिया कि आरोपित इस्माइल लश्कर इलाके में अक्सर आता रहता था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया