अहमदाबाद: झील गार्डेन में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल, VHP ने किया शुद्धिकरण अनुष्ठान-हनुमान चालीसा का पाठ

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

हरियाणा के गुरुग्राम के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद से भी सार्वजनिक जगह पर नमाज का वीडियो सामने आया है। अहमदाबाद के वस्त्रपुर क्षेत्र में झील के बगीचे में मुस्लिम पुरुषों और महिलाओं द्वारा नमाज अदा करने का यह वीडियो वायरल हो रहा है। करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बुर्का पहने महिलाएँ और पुरुषों का एक समूह पार्क में नमाज पढ़ रहे हैं।

मुस्लिमों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर नमाज किए जाने की खबर सामने आने के बाद सोमवार (15 नवंबर 2021) की शाम को विश्व हिंदू परिषद (VHP) के दर्जनभर से अधिक सदस्य वहाँ पहुँच गए और उन्होंने पार्क का शुद्धिकरण अनुष्ठान किया। उन्होंने बगीचे में गंगा जल का छिड़काव कर हनुमान चालीसा का पाठ किया।

झील पार्क में विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने किया शुद्धिकरण अनुष्ठान

इसकी पुष्टि करते हुए विश्व हिंदू परिषद के गुजरात सचिव ने बताया कि अहमदाबाद के झील पार्क का शुद्धिकरण वीएचपी के सदस्यों द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि जनता के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए ऐसा किया गया था। वीएचपी ने कहा कि यह देखा गया है कि मुस्लिम अक्सर आकस्मिक नमाज के बाद जमीन विशेष के टुकड़े पर दावा करने लगते हैं।

वस्त्रपुर थाने के पुलिस इंस्पेक्टर संदीप खंभला ने कहा कि इस मामले में न तो कोई एफआईआर दर्ज की गई है और न ही वीएचपी के सदस्यों द्वारा पार्क के शुद्धिकरण के मामले में उनसे किसी तरह का कोई संपर्क किया गया है। बहरहाल अब तक उन लोगों के समूह की पुष्टि नहीं हो सकी है, जिन लोगों ने वहाँ नमाज पढ़ी थी। उसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है जिसने इसका वीडियो रिकॉर्ड किया था। कुछ मीडिया रिपोर्टों में संभावना जताई गई है कि झील के पास स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किसी मरीज के परिजन ने ऐसा किया हो।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया