PM मोदी की अपील पर कुंभ अब और नहीं, स्वामी अवधेशानंद ने कहा- लोगों की रक्षा सबसे ज्यादा जरूरी

PM मोदी की अपील पर कुंभ का विधिवत समापन

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच हरिद्वार में चल रहा कुंभ आज समय से पहले समाप्त कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले अखाड़ों से अपील की थी कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कुंभ का समापन हो। इसके बाद जूना अखाड़े के प्रमुख अवधेशानंद ने कुंभ के समापन का ऐलान किया। इस बाबत कुंभ में मौजूद सभी अखाड़ों ने फैसला लिया।

बता दें पीएम मोदी ने आज ही स्वामी अवधेशानंद गिरी से बात करते हुए अनुरोध किया था कि कुंभ मेला कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अब केवल प्रतीकात्मक होना चाहिए। अब तक दो शाही स्नान समाप्त हो गए हैं। 

https://twitter.com/ANI/status/1383260897884270595?ref_src=twsrc%5Etfw

पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना और पता किया कि सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं।

पीएम से बात करने के बाद जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा हम प्रधानमंत्री की अपील का सम्मान करते हैं। मैं लोगों से निवेदन करता हूँ कि बड़ी संख्या में कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर स्नान को न आएँ और सभी नियमों का पालन करें। 

https://twitter.com/AvdheshanandG/status/1383397955021930502?ref_src=twsrc%5Etfw

स्वामी अवधेशानंद ने समापन की घोषणा करते हुए कहा, “भारत की जनता व उसकी जीवन रक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमने विधिवत कुम्भ के आवाहित समस्त देवताओं का विसर्जन कर दिया है। जूना अखाड़ा की ओर से यह कुम्भ का विधिवत विसर्जन-समापन है।”

https://twitter.com/ANI/status/1383263793426288645?ref_src=twsrc%5Etfw

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया