बेगम ज़मीना को फ़िदायीन बता विमान में ब्लास्ट की धमकी देने वाला नसीरुद्दीन गिरफ़्तार

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में नसीरुद्दीन

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक ऐसे शख़्स को गिरफ़्तार कर लिया है जिसने अपनी बेगम को फ़िदायीन बताकर विमान में बम विस्फ़ोट की धमकी दी थी। शख़्स की पहचान 29 वर्षीय नसीरुद्दीन के रूप में हुई है। उसे दिल्ली के बवाना इलाक़े से गिरफ़्तार किया गया।

https://twitter.com/ANI/status/1162595066369728512?ref_src=twsrc%5Etfw

पूछताछ में उसने अपना ज़ुर्म क़बूल करते हुए बताया कि उसने ही एयरपोर्ट की डायल सेवा को कॉल कर फ़्लाइट उड़ाने की धमकी दी थी। बता दें कि 8 अगस्त को दिल्ली एयरपोर्ट की डायल सेवा को एक गुमनाम कॉल आया था कि जिसमें कहा गया कि एक महिला जिसका नाम ज़मीना है वो फ़िदायीन है। फ़ोन करने वाले ने कहा कि महिला दुबई या सऊदी अरब जाने वाली फ़्लाइट को बम से उड़ा सकती है।

इस कॉल से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई थी। हरकत में आते हुए दिल्ली पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की। जाँच में पता चला कि नसीरुद्दीन की बेगम देश से बाहर जा रही थी। अपनी बीवी को रोकने के लिए उसने कॉल की थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया