शाहीन बाग वाले अहमद ने बताया मुजफ्फरनगर में हैदर का ठिकाना, ₹1300 करोड़ के ड्रग्स बरामद: अम्मी ने ‘घर का सामान’ बता पड़ोसी के मकान में रखवाया था

महिला के गले पर वार कर मोबाइल छीनने वाला नाबालिग पकड़ा गया (प्रतीकात्मक चित्र)

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से करीब 1300 करोड़ रुपए मूल्य की हेरोइन बरामद की गई है। इसके तार भी शाहीन बाग में पकड़े गए ड्रग्स रैकेट से जुड़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और गुजरात एटीएस ने मुजफ्फरनगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के किदवई नगर स्थित एक मकान से 210 किलोग्राम हेरोइन बरामद किया।

बताया जा रहा है कि इस ठिकाने की जानकारी एनसीबी को यूपी के शामली जिले के कैराना निवासी अहमद से पूछताछ के आधार पर मिली थी। अहमद को दो अफगानी नागरिकों के साथ शाहीन बाग से भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था। शाहीन बाग में एनसीबी ने 27 अप्रैल 2022 को छापेमारी की थी। इस मामले में अब तक कुल 5 गिरफ्तारी हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार अहमद से पूछताछ में मुजफ्फरनगर के हैदर का नाम सामने आया। जिस मकान से ड्रग्स बरामद हुआ है वह उसके पड़ोसी का है। पड़ोसी के मुताबिक हैदर की अम्मी ने यह कहते हुए उसके घर में यह माल रखवाया था कि उनके मकान में काम चल रहा है जिसकी वजह से कुछ दिनों के लिए ‘घर का सामान’ रखना है।

मुजफ्फरनगर का हैदर उर्फ़ चुन्नू 30 साल पहले दीवालों पर पेंटिंग का काम करता था। 20 साल पहले उसे चोरी के केस में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया और इसी के बाद उसने अपना नया ठिकाना शाहीन बाग़ को बना लिया था। इसी दौरान वो ड्रग्स के रैकेट से जुड़ गया और मुजफ्फरनगर में एक बड़ा मकान बनवा डाला। इस से पहले भी गुजरात के समुद्री तटों पर पकड़ी गई ड्रग्स में हैदर का नाम आ चुका है।

तमिलनाडु से हेरोइन के साथ 2 गिरफ्तार

वहीं 1 मई 2022 (रविवार) को NCB ने चेन्नई से भी 3.2 किलोग्राम हेरोइन के साथ 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। यह हेरोइन एक कार के बोनट में छिपाकर ले जाई जा रही थी। NCB को राजस्थान के एक सूत्र से जानकारी मिली थी कि 2 संदिग्ध तमिलनाडु के सालेम से होते हुए रामनाड जा रहे हैं। इस दौरान दोनों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस केस में NCB आगे की जाँच कर रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया