लड़की ने इस्लाम अपना कर मुस्लिम युवक से किया निकाह तो परिवार ने कर दिया पिंडदान, ‘कुपुत्री’ के लिए शोक सन्देश भी लिखवाया: कहा – 22 साल पाला, उसने गला घोंट दिया

जबलपुर में मुस्लिम युवक से लव मैरिज करने वाली हिन्दू लड़की के परिजनों द्वारा पिंडदान (चित्र साभार- @ajay_media)

मध्य प्रदेश के जबलपुर में मुस्लिम युवक से लव मैरिज करने वाली लड़की के घर वालों ने उसका पिंडदान कर दिया है। इस अनोखे अंतिम संस्कार के बाकायदा कार्ड भी छपवाए गए।। लड़की की माँ ने अपनी बेटी को लव जिहाद का शिकार बताते हुए उसने अपने लिए मर जाने की बात कही है। पिंडदान रविवार (11 जून 2023) को नर्मदा नदी के तट पर किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की के घर वालों ने उसका सिर्फ पिंडदान करवाया गया है मृत्युभोज का भी आयोजन किया। अयाज से शादी कर के उजमा फातिमा बनी अनामिका के परिजनों ने कहा है कि उनकी बेटी ने उन्हें समाज में कहीं मुँह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। वहीँ लड़की के भाई ने भी पिंडदान किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि, “हमने सोचा था कि कन्यादान करेंगे लेकिन पिंडदान करना पड़ रहा है।” लड़की के घर वालों ने पूरी घटना पर ‘जो होता है वो अच्छे के लिए’ की टिप्पणी भी की।

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान साधु-साध्वियों के बीच में लड़की के परिजनों ने रोते हुए दुःख को व्यक्त किया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कार्ड में ऊपर ‘ॐ शाँति’ से शुरुआत की गई है। फिर बड़े-बड़े अक्षरों में शोक संदेश लिख कर लड़की के पिता ने अपनी बेटी को कुपुत्री लिखवाया है। वायरल कार्ड में लड़की के के पिता चंद्रिका ने अपनी बेटी की मौत 2 अप्रैल 2023 (रविवार) को होना बताया है। कार्ड में लोगों से पिंडदान में शामिल हो कर ‘नरकगामी’ आत्मा की शाँति की प्रार्थना की कामना की गई है। कार्ड के सबसे ऊपर अनामिका उर्फ़ उजमा फातिमा की फोटो लगाई गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनामिका के परिजनों ने मीडिया से कहा, “जिस लड़की को किसी पौधे की तरह सींचकर 22 साल तक पाला-पोसा, भगवती की तरह पूजते रहे, उसने बेटी शब्द का ही गला घोंटकर रख दिया।” गौरतलब है कि इसी माह जून 2023 में उजमा फातिमा उर्फ़ अनामिका की अयाज से शादी का कार्ड वायरल हुआ था। कार्ड के वायरल पर लड़की की माँ सामने आई थी और इसे ‘लव जिहाद’ बताते पुलिस से बेटी को वापस दिलाने की माँग की थी।

हालाँकि, मध्य प्रदेश पुलिस ने लड़की के माँ के आरोपों का खंडन करते हुए इसे दोनों परिवारों की आपसी सहमति से बना रिश्ता बतया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया