मुस्लिम महिला के साथ ऑटो में जा रहा था हिन्दू, पहले ड्राइवर ने आपत्ति जताई फिर पीटा: मोबाइल, ₹50 हजार, आधार कार्ड भी छीने

मुस्लिम महिला के साथ ऑटो में जा रहे हिंदू युवक की पिटाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कर्नाटक में एक मुस्लिम महिला के साथ ऑटो में जाने पर एक हिंदू युवक की पिटाई कर दी गई। मामले में ऑटो ड्राइवर समेत 25 लोगों को नामजद किया गया है। संकेश्वर की रहने वाली महिला ने मालामारुती पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि यह घटना उस समय हुई जब वह रायबाग के चिंचली के एक दोस्त से पैसे उधार लेने शहर आई थी।

मुस्लिम महिला ने शिकायत में आरोप लगाया, “हमने लोन पर चर्चा करने के लिए पार्क तक पहुँचने के लिए एक ऑटो रिक्शा किराए पर लिया। ऑटो ड्राइवर ने उसके दूसरे धर्म के व्यक्ति के साथ होने पर आपत्ति जताई। वह हमें अमननगर में एक सुनसान जगह पर ले गया। रास्ते में चार अन्य लोग ऑटो में सवार हो गए। कुछ देर बाद 10 से 15 लोग बाइक पर पहुँचे। उन्होंने मेरे दोस्त पर लकड़ी के लट्ठों और धारदार हथियारों से हमला किया। उन्होंने उसका मोबाइल फोन, 50,000 रुपए नकद, आधार और एटीएम कार्ड भी छीन लिए।”

सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर आरोपित ऑटो ड्राइवर हैं। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। डीसीपी विक्रम आमटे ने डेक्कन हेराल्ड को बताया कि अपराध में शामिल सभी लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि इस तरह की हाल में कई घटनाएँ सामने आई है। इससे पहले तेलंगाना के निजामाबाद में इसी तरह के मामले में भीड़ ने दलित युवक की पिटाई की थी। उसके बाद बेंगलुरू से एक वीडियो सामने आया था जिसमें मुस्लिम भीड़ ने बाइक सवार हिंदू युवक को रोककर धमकाया, क्योंकि वह एक मुस्लिम महिला के साथ घूम रहा था।

निजामाबाद में मुस्लिम लड़की के साथ सरकारी अस्पताल जा रहे दलित को कुछ कट्टरपंथी मानसिकता वाले मुस्लिमों ने रोक लिया था। उसे बेरहमी से पीटने के बाद उसका अपहरण कर लिया था। कई घंटों के बाद जब आरएसएस के स्थानीय नेताओं ने इस मामले में हस्तक्षेप किया तो उसे छोड़ा गया। बाद में लड़की के भाई ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए बताया कि उसी ने अपनी बहन को व्यक्ति के साथ डॉक्यूमेंट लेने के लिए भेजा था।

वहीं दक्षिण बेंगलुरू की घटना में हिंदू व्यक्ति मुस्लिम लड़की को बाइक पर बिठाकर जा रहा था तो मुस्लिम भीड़ ने उसे पीट दिया था। भीड़ में शामिल लोग हिंदू व्यक्ति को धमकी देते हुए उसे किसी भी मुस्लिम महिला के साथ यात्रा नहीं करने को कह रहे थे। वहीं हिंदू व्यक्ति के साथ यात्रा करने के मामले में मुस्लिम महिला का मजाक भी बनाया गया। यहीं नहीं उसे उसके परिवार का फोन नंबर देने के लिए मजबूर किया गया था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बताया था कि मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया