‘केवल अल्लाह हू अकबर बोलो’: हिंदू युवकों की ‘जय श्री राम’ बोलने पर पिटाई, भगवा लगे कार में सवार लोगों का सर फोड़ा-नाक तोड़ी

हमलावर मुस्लिम युवक (चित्र साभार: @iAnkurSingh/X)

कॉन्ग्रेस सत्ता वाले कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में तीन हिन्दू युवकों को जय श्री राम के नारे लगाने से रोक कर पिटाई की गई। मुस्लिम युवकों ने उनके साथ मारपीट की और उनसे अल्लाह हू अकबर के नारे लगवाए। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। मामले में FIR दर्ज कर ली गई है।

जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु के चिक्क्बेताहल्ली इलाके में बुधवार (17 अप्रैल, 2024) को तीन युवक, बिनायक, डी पवन कुमार और राहुल रामनवमी के अवसर पर अपनी गाड़ी में भगवा झंडा लगा कर जा रहे थे। युवक साथ ही जय श्री राम का उद्घोष भी कर रहे थे। इतने में दो बाइक सवार मुस्लिम युवक ने आकर हिन्दू युवकों को रोक लिया।

यह मुस्लिम युवक इन युवकों को रोक कर परेशान करने लगे। वायरल वीडियो में दिखता है कि इनमें से एक मुस्लिम युवक कहता है कि नो जय श्री राम, ऑनली अल्लाह हू अकबर। वह इन युवकों को धमकाता है कि वह जय श्री राम के नारे ना लगाएँ। यहाँ मौजूद मुस्लिम युवकों ने हिन्दू युवकों से लड़ाई करना चालू कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद मुस्लिम युवक यहाँ से गए और अपने कुछ और साथियों को ले आए। इन्होंने हिन्दू युवकों पर लाठियों से प्रहार कर दिया। इस हमले में एक हिन्दू युवक के सर पर जबकि एक की नाक पर चोट आई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद इन हिन्दू युवकों से जबरन अल्लाह हू अकबर भी बुलवाया गया। जय श्री राम के नारे लगाने पर हमला करने दो मुस्लिम युवकों की पहचान समीर और फरमान के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज करके कुछ आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है।

बेंगलुरु के डीसीपी बीएम लक्ष्मी प्रसाद ने बताया, “तीन युवक गाड़ी में बैठ कर भगवा झंडा लिए हुए थे और जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। इतने दो युवकों ने उनकी गाड़ी रोक कर उनसे नारे ना लगाने को कहा। उन पर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने का दबाव बनाया गया। जब गाड़ी में बैठे हिन्दू युवक बाहर निकले तो हमलावरों ने अपने साथियों को बुलाकर उन पर हमला कर दिया जिसमें एक युवक की नाक चोटिल हो गई।”

बताया गया है कि इस मामले में कुल पाँच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, जिसमें से तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। आरोपितों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भडकाने और दंगे समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया