सादिक, सद्दीक, इरफान समेत कई ने हिंदू युवक को बीच सड़क तलवार-लाठियों से पीटा; गोली मारी: राजस्थान पुलिस ने ‘मामूली घटना’ बताया

तलवार लेकर युवक को मारते मुस्लिम (बाएँ) और घटना के बाद हुई पत्थरबाजी (साभार: दैनिक भास्कर/ ट्विटर)

राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर में दुकान को लेकर मुस्लिमों के साथ विवाद के बाद सोमवार (3 जनवरी 2022) की शाम को तेजस्वी गहलोत नाम के एक व्यक्ति पर तलवार से हमला किया गया और गोली मार दी गई। इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों के साथ-साथ हिंदू जागरण मंच (Hindu jagran manch) ने मंगलवार (4 जनवरी 2022) को शहर में दुकानों को बंद कराने की कोशिशें की। इस दौरान मुस्लिमों और हिंदुओं के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके साथ ही हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष जेठानंद व्यास को कोटगेट पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण हालात हैं, जिसको देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

साभार: पत्रिका

इस बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, आईजी प्रफुल्ल कुमार और एसपी योगेश यादव कोटगेट थाने पहुँचे। अधिकारियों ने यहाँ दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों को समझौते के लिए बुलाया।

इस घटना को लेकर बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज (Lakshmikant bharadwaj) ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “राजस्थान के बीकानेर में कल तेजकरण को साजिद, सद्दीक, फिरोज, इरफ़ान, शाहरुख़, सिकंदर ने घेरकर बीच बाज़ार मारा, गोली मार दी।”

BJP नेता के ट्वीट का जबाव देते हुए बीकानेर पुलिस ने इस घटना को मामूली बताया। पुलिस के ट्वीट के मुताबिक, “दुकान खाली करवाने की बात को लेकर दो पक्षों का विवाद है, जिनके मुकदमे दर्ज किए जा चुके है। कल हुई घटना को लेकर एक पक्ष द्वारा बाजार बंद करवाने के दौरान पत्थरबाजी की मामूली घटना हुई थी अब शांति है, वार्ता चल रही है।”

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना बीकानेर के अंबेडकर सर्किल इलाके की है। यहाँ एक व्यक्ति का मुस्लिमों के साथ एक किराए की दुकान को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को तेजस्वी गहलोत सड़क से गुजर रहा था। इसी दौरान मुस्लिमों ने उसे गोली मार दी, जो पीड़ित के पैर में जा लगी। उसके बाद आरोपितों ने तलवार और लाठियों से भी उस पर हमला कर वहाँ से फरार हो गए। किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। फिलहाल, पीड़ित को पीबीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया