इस होली देश भर में होगी ₹25000 करोड़ की खरीददारी: CAIT का अनुमान, सिर्फ खुशियाँ ही नहीं, देश की अर्थव्यवस्था में भी चार चाँद लगा जाएगा हिन्दू त्योहार

दीवाली-धनतेरस ही नहीं, होली के दौरान भी खुशहाल होते हैं बाजार (प्रतीकात्मक चित्र)

भारत में जब त्योहार दीवाली-धनतेरस का आता है, तो सभी की नजरें बाजार की तरफ लग जाती हैं। ब्रांड्स एक से बढ़ कर एक ऑफर्स देते हैं, कपड़ों से लेकर गहनों और गाड़ियों तक की खरीददारी होती है। लेकिन, क्या आपको पता है कि होली के दौरान भी बाजारों में बड़ी रौनक आती है? ‘Confederation of All India Traders (CAIT)’ ने अपने अनुमान में बताया है कि इस होली में कितने करोड़ का कारोबार पूरे देश में होगा।

CAIT के अनुसार, 2023 में होली त्योहार के दौरान भारत में 25,000 करोड़ रुपए की खरीददारी होने की उम्मीद है। ये पिछले साल के मुकाबले 25% ज़्यादा है। बता दें कि होली 2022 के दौरान भी 2021 के मुकाबले कारोबार में 30% की उछाल देखी गई थी। लेकिन, ये याद रखा जाना चाहिए कि 2021 की होली कोरोना के साए में मनाई गई थी। अब कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगभग खत्म हो चुका है और स्वदेशी वैक्सीन की तीन डोज भी लगाई जा चुकी है।

अकेले दिल्ली में 1500 करोड़ रुपए के सामान लोग खरीदेंगे, ऐसा अनुमान है। इससे पहले चीन से बाहरी मात्रा में सामान यहाँ आते थे, जो इस बार नहीं है। रंग से लेकर गुब्बारे और खिलौने तक चीन से आते थे। लेकिन, इस बार अधिकतर कारोबार स्वदेशी वस्तुओं का होगा। CAIT ने बताया है कि भारत में निर्मित गुलाल, खिलौने वाली बंदूकें, पानी, चंदन और कपड़े की बड़ी बिक्री हो रही है, जो होली के दौरान लोग खरीदते ही हैं।

इन सबके अलावा मिठाई, ड्राई फ्रूट्स, गिफ्ट आइटम्स, टेक्सटाइल्स, फूल, फल और फर्निशिंग फैब्रिक, किराना, FMCG प्रोडक्ट्स (कंज्यूमर पैक्ड) और पूजा-पाठ के वस्तुओं की भी बड़ी बिक्री होने वाली है। आगे भी अच्छी ट्रेड होने वाली है, होली इसकी उम्मीद जगाएगा। अकेले दिल्ली में सामूहिक होली के 3000 कार्यक्रम होने वाले हैं। 2020 और 2021 होली के कारोबार के मामले में कोरोना के कारण सबसे खराब रहा था। इससे सरकार और व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया