फिजियोथेरेपिस्ट ने रसोई के चाकू से 18 बार ताबड़तोड़ वार कर पत्नी को मार डाला, लाश छिपाई, बच्चों को नशा देकर बेहोश किया: यूपी पुलिस ने दबोचा

लखनऊ में पत्नी की 18 बार चाकुओं से गोद कर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार (चित्र साभार- पत्रिका)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है। आरोपित का नाम आनंदेश्वर अग्रहरि है, जिसने अपनी बीवी पर चाकुओं के ताबड़तोड़ 18 वार किए। हत्या की वजह आनंदेश्वर के जुए की लत बताई जा रही है जिसका मृतका विरोध करती थी। घटना के दौरान कातिल पति ने अपने बेटों को नशीला पदार्थ पिला कर बेहोश कर दिया था। मंगलवार (5 दिसंबर, 2023) को इस हत्याकांड को अंजाम दे कर आनंदेश्वर कोलकता और वाराणसी घूमता रहा। आखिरकार सोमवार (18 दिसंबर, 2023) को उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना लखनऊ पश्चिमी इलाके के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की है। यहाँ कई साल पहले आनंदेश्वर की शादी संध्या से हुई थी। आनंदेश्वर फिजियोथेरेपिस्ट के साथ में मेडिकल रिप्रेजेंटिव (MR) का भी काम करता है। इस शादी से संध्या 2 बच्चों की माँ बनी। इसमें बड़ा बेटा मूक-बधिर था। बताया जा रहा है कि आनंदेश्वर को जुआ खेलने और नशे की लत थी। वह आए दिन अपनी बीवी से पैसे माँगा करता था। पति-पत्नी एक दूसरे पर अवैध संबंधों का भी आरोप लगाया करते थे जिसकी वजह से आए दिन दोनों में झगड़े हुआ करते थे।

बताया जा रहा है कि 5 दिसंबर को एक बार फिर से पति-पत्नी में पैसों को लेकर फिर झगड़ा हुआ। इसी दौरान आनंदेश्वर ने रसोई में रखा चाकू उठा कर संध्या पर ताबड़तोड़ 18 वार किए। घटना के समय मृतका का छोटा बेटा स्कूल पढ़ने गया था जबकि बड़ा बेटा घर पर ही मौजूद था। मूक-बधिर होने के कारण उसे अपनी माँ की चीखें नहीं सुनाई दीं। हत्या के बाद आनंदेश्वर ने अपनी बीवी की लाश छिपा दी। जब छोटा घर आया तो आरोपित पति ने उसे भी नशीली दवा दे कर बेहोश कर दिया। इसके बाद आरोपित घटनास्थल से फरार हो गया।

मृतका के मायके वालों का फोन बीच में आया पर दोनों बेटों के अचेत होने के चलते कोई उठा नहीं पाया। जब छोटे बेटे को होश आया तो उसने अपनी माँ की लाश देखी। वह चीखने लगा जिसे सुन कर आसपास के लोग जमा हो गए। इसी बीच मृतका के मायके वालों को सूचना दी गई। मायके से अमन साहू की शिकायत पर आरोपित आनंदेश्वर पर हत्या की FIR दर्ज कर ली गई। इस बीच आरोपित पुलिस से बचने के लिए कोलकाता और वाराणसी घूमता रहा।

हालाँकि, पुलिस ने उस पर नजर रखी। सोमवार को उसके लखनऊ में होने की सूचना पर पुलिस ने कृष्णानगर इलाके में दबिश दी जहाँ से आनंदेश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में जाँच और अन्य जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया