आसिफ ने बीवी के सिर पर कुकर से मारा, नहीं मरी तो कैंची घोंपा, सिर को सिलेंडर से कुचला: अवैध संबंधों के शक में दी दर्दनाक मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर (साभार: इंडिया.कॉम)

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। इस घटना को जो भी सुन रहा है वो सिहर जा रहा है। अवैध संबंधों के शक एक शौहर ने अपनी बीवी को दर्दनाक मौत दे दी। आसिफ खान ने पहले तो कुकर से अपनी बीवी शाहीन के सिर मारा। जब वह नहीं मरी तो उसने कैंची और चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर उसे मौत के नींद सुला दिया। इस हत्यारे का इससे भी जब मन नहीं भरा तो उसने बीवी के सिर को गैस सिलेंडर से कुचल दिया।

घटना गोविंदपुरी थाने के तुगलकाबाद एक्सटेंशन का है। 26 वर्षीय आरोपित आसिफ खान हत्या के बाद थाने पहुँचकर पुलिस के सामने पत्नी की हत्या की बात बताई और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसकी 20 वर्षीय पत्नी शाहीन खान के सलमान नाम के एक युवक के साथ अवैध संबंध थे और इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। उसने बताया कि गुरुवार (3 फरवरी 2022) की सुबह उसने अपनी बीवी की हत्या कर दी।

जानकारी मिले के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँची तो बेड पर मृतका की लाश पड़ी थी। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल की गई कुकर और सिलेंडर को बरामद कर लिया गया है। आरोपित आसिफ के बयान को डीडी नंबर-14A के तहत गोविंदपुरी थाने में दर्ज किया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया