लंदन भाग रहा था प्रणव अंसल, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया: अंसल टाउनशिप के नाम पर निवेशकों से ठगी का मामला

अंसल ग्रुप का वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल (फ़ाइल फ़ोटो)

अंसल ग्रुप के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया। वह गुपचुप तरीके से लंदन निकलने की फिराक में था। वित्तीय धोखाधड़ी के करीब दो दर्जन मामलों में आरोपित प्रणव के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी था।

बताया जा रहा है कि प्रणव एयर इंडिया की एआई 161 फ्लाइट से लंदन रवाना होने वाला था। उससे पहले ही उसे हिरासत में ले लिया गया। दरअसल, लखनऊ के अंसल टाउनशिप घोटाले में उसके पिता सुशील अंसल सहित तीन अन्य निदेशकों के गिरफ़्तारी की क़वायद लखनऊ पुलिस की ओर से पहले से ही शुरू कर दी गई थी।

https://twitter.com/ANI/status/1178200532474716160?ref_src=twsrc%5Etfw

इस मामले में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने प्रणव अंसल के लिए लुक आउट नोटिस जारी करवाया था। आरोप है कि अंसल ग्रुप ने गरीबों का पैसा हड़पने के साथ ही फौजियों को भी कई लुभावनी स्कीम्स का लालच देकर ठगा है। कई लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी।

यह भी कहा जा रहा है कि लखनऊ पुलिस द्वारा अपने ख़िलाफ़ जारी लुक आउट सर्कुलर से प्रणव अंसल बेख़बर था। ख़बर के अनुसार, लखनऊ के विभूति खण्ड थाने में प्रणव अंसल पर 406 ,420, 467, 468, 471, 504, 506 की धाराओं में FIR दर्ज हुई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया