IAS टीना डाबी की बहन रिया के नाम पर फर्जीवाड़ा, नोट्स के नाम पर 100-100 रुपए की ठगी

टीना डाबी की छोटी बहाने रिया के नाम से सोशल मीडिया में ठगी

UPSC की टॉपर रहीं IAS टीना डाबी की बहन रिया के नाम से सोशल मीडिया में फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है। हाल ही में UPSC में सफलता हासिल करने वाली रिया ने खुद फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे माँगने की जानकारी दी है।

रिया डाबी ने इंस्टाग्राम पर इस फर्जीवाड़े का खुलासा कर फॉलोअर्स से कहा है कि वे इससे सतर्क रहें। एक स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा है कि उनके नाम से बनाया गया अकाउंट फर्जी है। कृपया इस अकाउंट को रिपोर्ट/अनफॉलो करें। रिया ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसमें लिखा गया है, “मैंने संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे लोगों के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप में तैयारी से जुड़े नोट्स, समाचार पत्र सहित अन्य सामग्री प्रतिदिन शेयर की जाएगी। यदि कोई इस ग्रुप का सदस्य बनना चाहता है तो दिए गए नंबर पर 100 रुपए पेटीएम और फोन-पे करें। इसके बाद भुगतान का स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप नंबर पर शेयर करें।”

रिया के नाम पर की जा रही ठगी

उल्लेखनीय है कि रिया डाबी ने संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया में 15वीं रैंक हासिल की है। यह उनका पहला प्रयास था। अपने पहले प्रयास में 15वीं रैंक लाने के बाद से वे चर्चा में हैं। सोशल मीडिया में उनकी सक्रियता का फायदा उठाते हुए किसी ने उनके नाम से फेक अकाउंट बना डाला।

रिया की बड़ी बहन टीना डाबी भी काफी चर्चित शख्सियत है। राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बड़ी है। अतहर आमिर खान से उनकी शादी और तलाक भी काफी चर्चा में रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया