‘हमारी बहन-बेटियाँ गाड़ी में कचरा नहीं डालेंगी… उनका पेट दिखता है’: मौलाना ने सफाईकर्मियों को ‘गंदी नजर वाला’ बताया, Video वायरल होने के बाद FIR

मौलाना शादाब खान ने सफाईकर्मियों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, फिर माँगी माफी (तस्वीर साभार: न्यूज18/ट्विटर अमित सिंह देवास)

इंदौर के एक मौलाना का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह सफाई कर्मियों को नीच, गंदी नजर वाला बता रहा है। मौलाना की पहचान शादाब खान उर्फ हाफिज के तौर पर हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार (10 अगस्त 2023) को सफाई कर्मियों ने इंदौर के चंदन नगर में काम रोक दिया। थाने में हंगामा किया। इसके बाद मौलाना पर एफआईआर दर्ज की गई। वाल्मीकि समाज ने मौलाना के बयान को पूरे समाज का अपमान बताया है।

क्या है मौलाना शादाब के वीडियो में?

मौलाना शादाब वायरल वीडियो में कह रहा है, “अब चंदन नगर में तमाशा नहीं होने देकेंगे। न हम अपनी बहन-बेटी, बच्चियों को सुबह कचरा डालने देंगे। उससे कहेंगे कि हम पैसा भरते हैं और कचरे का टैक्स भरते हैं। तो तेरे मुँह पर और महीने के 60 रुपए मारेंगे, 2 रुपए रोज, लेकिन कचरे की डलिया तू उठाकर डालेगा। हमारी बहन-बेटियाँ गाड़ी में कचरा नहीं डालेंगी।”

वह आगे बोलता है, “मैंने देखा है कि भाभी, माँ या जवान बेटियाँ गाड़ी में कचरा डालती हैं तो उनकी कमीज ऊपर हो जाती है और उनका पेट नजर आता है। ये गंदी नीच नजर वाले उनको घूर कर देखते हैं। सोचिए हमारी बहू, बेटी, माँ का नाखून भी कोई गैर व्यक्ति देखें तो…।”

वीडियो वायरल होने के बाद मौलाना शादाब ने माफी माँगी है। माफी माँगते हुए एक वीडियो मैसेज में कहा कि वायरल वीडियो पिछले साल की है। मैं महिलाओं को समझा रहा था कि वे कचरा खुद से गाड़ी में न डाले। इस दौरान ये शब्द मैंने जानबूझकर नहीं कहे थे। इससे सफाई कर्मियों को जो दुख हुआ है, उसके लिए मैं शर्मिंदा हूँ। वहीं वाल्मीकि समाज के लोग कार्य बहिष्कार की बात कहते हुए उसकी गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं। इस मामले में सफाई कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष सुभाष धौलपुरी की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया