तिलक लगा एजाज खान बना अज्जू, हिंदू महिला से सेक्स का वीडियो बनाया: अब धर्म परिवर्तन का दवाब, हुआ गिरफ्तार

हिंदू नाम रख कर एजाज खान ने महिला से बनाया संबंध, अब गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित विजय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नामी थैरेपी सेंटर की कम्प्यूटर ऑपरेटर से एजाज खान नाम के आरोपित ने शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म किया। हिंदूवादियों के विरोध के बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ लव जेहाद, दुष्कर्म का केस दर्ज कर एजाज नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

विजय नगर थाना पुलिस ने आरोपित को गुरुवार (10 जून 2021) को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की रिमांड पर ले लिया है। पुलिस के मुताबिक महिला शादीशुदा है और एक थैरेपी सेंटर में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करती है। मंगलवार (8 जून 2021) की रात वह हिंदूवादियों के साथ थाने आई और एजाज खान उर्फ अज्जू के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

महिला ने बताया है कि 2019 में एजाज से उसकी मुलाकात हुई थी। उस दौरान उसने अपना नाम ‘अज्जू’ बताया था और उसने माथे पर तिलक भी लगा रखा था। होटल सूर्या में सेंटर के अन्य कर्मचारियों के साथ मीटिंग के दौरान उसने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लिए थे।

महिला के मुताबिक, शादी का झाँसा देकर उसने उसके साथ संबंध तो बना लिए, शादी नहीं की। जब उसे शक हुआ तो पता चला कि आरोपित का असली नाम एजाज खान है और वह रतलाम जिले का रहने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स में उसका नाम सिराज भी बताया गया है।

धर्म परिवर्तन का बनाता था दवाब

पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आरोपित एजाज खान ने उसका वीडियो बना लिया था और वह उससे ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन का दवाब बनाता था। महिला ने कहा कि आरोपित ने उसे बदनाम करने की धमकी देते हुए कहा था कि उसका नाम एजाज खान है और वह उससे शादी करना चाहता है। लेकिन, इसके लिए उसे धर्म परिवर्तन करना पड़ेगा। इसके अलावा वह महिला की बेटी और पति को भी जान से मारने की धमकी भी देता था।

4 जून 2021 को आरोपित महिला के घर तक पहुँच गया था और उसने उसके परिवार के लोगों को महिला को जबरन ले जाने और धर्म परिवर्तन करवाने की भी धमकी दी थी। महिला ने पुलिस को बताया है कि एजाज खान ने उससे हार, चेन, अँगूठी और ढाई लाख रुपए भी ऐंठ लिए थे।

टीआई तहजीब काजी ने बताया है कि इंदौर के बंगाली चौराहा क्षेत्र की रहने वाली 27 वर्षीय महिला की शिकायत पर आरोपित एजाज खान को रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद कानून-2020 की धारा 3 और 5 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

एसआई प्रियंका शर्मा ने बताया है कि विजयनगर के माधवबाग स्थित क्लीनिक में आरोपित थेरेपिस्ट का काम करता था। उसी दौरान उसकी महिला से मुलाकात हुई थी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक अब उसे ज्वेलरी को जब्त करने के लिए रतलाम ले जाया जाएगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया