चल रहा था कबड्डी का मैच, कार से आए 4 लोगों ने इंटरनेशनल प्लेयर को गोलियों से भूना: पंजाब के जालंधर की घटना, हमले का Video वायरल

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल की गोली मार कर हत्या (फाइल फोटो)

पंजाब के जालंधर में इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर संदीप नंगल अंबिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार (15 मार्च 2022) को मैच के दौरान संदीप पर हमला हुआ। उन्होंने अस्पताल के रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जालंधर के SSP सतिंदर सिंह ने बताया है कि मैच के दौरान कार में सवार होकर आए चार लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। FIR दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है। हमलावर कौन थे और संदीप पर हमले के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

रिपोर्ट के अनुसार जालंधर में सोमवार शाम कबड्डी मुकाबला खेला जा रहा था। अचानक अंधाधुंध गोलियाँ चलनी शुरू हो गई। फायरिंग के दौरान संदीप नंगल को कई गोलियाँ लगी, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। इलाके में तनाव न फैले इसको लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जिस कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान हमला हुआ वह शाहकोट के मल्लियाँ कलाँ गाँव में चल रही थी। इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि हमलावर दूर से ही संदीप पर गोलियाँ चला रहे हैं और वहाँ मौजूद लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। बताया जा रहा है कि संदीप पर करीब 20 राउंड फायरिंग की गई। संदीप स्टॉपर पॉजिशन में खेलते थे। उन्होंने पंजाब के अलावा कनाडा, यूएसए, यूके में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया