नुपूर शर्मा पर चर्चा कर रहे थे BJYM नेता, कट्टरपंथी भीड़ ने पीछे से हमला बोला: हाथ में रॉड और धारदार हथियार, दोस्तों की बदौलत बचे

भाजपा के युवा नेता अभिषेक पर कट्टरपंथियों का हमला (तस्वीर साभार: अभिषेक का ट्विटर अकॉउंट)

उत्तर प्रेश में भारतीय जनता पार्टी के यूथ विंग के नेता अभिषेक सिंह राठौर पर कट्टरपंथियों ने हमला किया। BJYM नेता ने ट्विटर पर घटना की जानकारी देते हुए बताया कि चूँकि उन्होंने नुपूर शर्मा मामले पर बात की इसलिए मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाते हुए उनके ऊपर जानलेवा हमला किया

ऑपइंडिया ने इस घटना की जानकारी होने पर अभिषेक से संपर्क किया। वह बिहार के चंपारण के रहने वाले हैं। घटना के दिन वह नोएडा सेक्टर 44 में रेस्टोरेंट में जा रहे थे। तभी, उन्होंने देखा कुछ लोग इकट्ठा होकर राजनैतिक चर्चा कर रहे थे, वह भी उस चर्चा का हिस्सा बने।

अभिषेक ने कहा, “मैं राजनीति से जुड़ा हूँ तो मुझे लगा कि मुझको मेरे विचार साझा करने चाहिए। मैंने वहाँ कई मुद्दों पर बात की, उसी में नुपूर शर्मा का विवाद भी था।” अभिषेक के अनुसार वह चर्चा के बाद वहाँ से निकल गए लेकिन कुछ ही देर में दर्जनों लोग रॉड और धारदार हथियार लेकर उन्हें मारने आ गए।

अभिषेक बताते हैं कि उनके ऊपर पीछे से हमला हुआ। हमलावरों में दो का नाम अमजद और राशिद था। पीड़ित के मुताबिक ये सारे लोग उस समय वहीं थे जब वो नुपूर शर्मा मामले पर बात कर रहे थे। उनके विचार सुनने के बाद ही कट्टरपंथियों ने उनके ऊपर हमला किया।

इस दौरान भाजपा के युवा नेता को उनके दो दोस्तों ने बचाया और उनको अस्पताल लेकर गए। वहाँ उन्हें इमरजेंसी में इलाज मिला। फिर पुलिस को भी घटना के बारे में सूचित किया गया।

फिलहाल अभिषेक अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। उन्होंने नोएडा एसीपी को लिखित शिकायत दी है। मामले में जाँच जारी है। डीएसपी नोएडा ने अभिषेक के आरोपों वाली वीडियो पर ट्वीट करके कहा कि जाँच में अभी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अभिषेक द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

याद दिला दें कि नुपूर शर्मा के टीवी पर की गई टिप्पणी के बाद कट्टरपंथियों ने न केवल उनको जान से मारने की धमकियाँ दी बल्कि उन लोगों को भी मारा जो उनके समर्थन में बोलते, अपने विचार प्रकट करते, नुपूर की फोटो लगाते दिखे। अलकायदा भी इस संबंध में बयान जारी कर दिल्ली, मुंबई, यूपी और गुजरात में धमकियाँ दे चुका है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया