बिस्तर पर शौच करने पर सेबिन क्रिश्चिन ने बुजुर्ग पिता का गला दबा कर मार डाला: हत्या से पहले लात-घूसों से पीटा, पुलिस से बोला – गुस्से में था

1 साल से बिस्तर पर पड़े अपाहिज पिता सेबेस्टियन के बेड पर पॉटी करने पर बेटे सेबिन क्रिश्चियन ने मार डाला (फोटो साभार: onmanorama.com)

केरल के अलाप्पुझा में सेबिन क्रिश्चियन (26) नाम के शख्स ने अपने बुजुर्ग दिव्यांग पिता सेबिस्टियन (65) को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। बुजुर्ग की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने बिस्तर पर शौच कर दिया था और खाना खाने से मना कर रहे थे। इतनी सी बात पर नाराज होकर उनके बड़े बेटे ने उनकी जान ले ली।

पुलिस जाँच में सेबिन का अपराध सामने आने के बाद उसे शुक्रवार (24 नवंबर 2023) को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद कोर्ट में भेजकर उसे हिरासत में लिया गया। पुलिस आगे की जाँच के लिए उसकी हिरासत बढ़वाने की याचिका कोर्ट में दायर करेगी।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक “सेबिन ने पिता सेबस्टियन पर हिंसक हमला किया था। पहले उसने उनके सिर पर वॉकर से हमला किया। इससे वो बिस्तर से गिर गए। इस पर भी आरोपित नहीं रुका और उसने पिता को थप्पड़ और लात मारना जारी रखा। उनके दर्द से चिल्लाने पर सेबिन ने उनका गला दबा दिया।”

पुलिस के मुताबिक, आरोपित बेटे ने बताया कि उसने ये कदम गुस्से में उठाया था।

दरअसल अलाप्पुझा में पुन्नप्रा के रहने वाले सेबेस्टियन ने बिस्तर पर शौच करने के बाद कुछ भी खाने से इनकार कर दिया था। इससे बेटा सेबिन गुस्से में आग बबूला हो उठा और उसने मंगलवार (21 नवंबर,2023) को उनकी जान ले ली।

हत्या का राज तब खुला जब बुधवार (22 नवंबर,2023) को आरोपित बेटा सेबिन उन्हें वंदनम मेडिकल कॉलेज लेकर गया। उसने डॉक्टरों को बताया कि उसके पिता सेबस्टियन को बिस्तर से गिरने के बाद चोटें आई हैं। हालाँकि चेक अप के दौरान डॉक्टरों को उनकी मौत पर संदेह हो गया। जाँच की गई तो साफ हुआ कि ये सामान्य मौत नहीं, बल्कि हत्या है।

मेडिकल जाँच में मौत की वजह सिर और गर्दन पर घातक चोटों को बताया गया। इसके बाद पुन्नप्रा स्टेशन हाउस ऑफिसर लाइसाद मुहम्मद के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने इसकी जाँच की।

कई साल पहले हुई एक कार हादसे के बाद से सेबेस्टियन बिस्तर पर पड़े रहने को मजबूर थे। तब से उनकी पत्नी ही उनकी देखभाल करती थी, लेकिन पत्नी की आठ महीने पहले ही कैंसर से मौत गई थी। इसके बाद से सेबेस्टियन के बच्चे उनकी देखभाल करता था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया