‘किस ऑफ लव’ शुरू करने वाली दंपत्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सेक्स ट्रैफिकिंग का है मामला

रेस्मी नय्यर और राहुल पशुपालन

ऑनलाइन सेक्स ट्रैफिकिंग मामले में 23 दिसंबर को केरल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ‘किस ऑफ लव’ अभियान शुरु करने वाली दंपत्ति के ख़िलाफ़ तिरुवनंतपुरम की पॉक्सो विशेष अदालत में हलफनामा दर्ज किया है।

क्राइम ब्रांच के आईजी एस श्रीजिथ, जिन्होंने ‘ऑपरेशन बिग डैडी’ को भी लीड किया था और जिसके तहत रैकेट का भांडाफोड़ हुआ। उनके द्वारा कोर्ट में दायर हलफनामे में मॉडल रेस्मी आर नय्यर और राहुल पशुपालन नामक इस दंपत्ति पर आरोप लगाया गया है कि दोनों पति-पत्नी एक ऐसी गैंग की मदद करते थे, जो बच्चों की सप्लाई ‘पेडोफाइल्स’ को करती थी।

https://twitter.com/KVN_athreya/status/1209654638602964992?ref_src=twsrc%5Etfw

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेक्स रैकेट मामले में दायर हुई चार्जशीट में रेस्मी पर आरोप है कि वे नाबालिग लड़कियों को अमीर क्लाइंटों के साथ ‘Paid sex’ के लिए तैयार करती थी। जबकि उसका पति राहुल पशुपालन इस रैकेट के बारे में जानता था और साथ ही इस काम में उसका साथ भी देता था।

गौरतलब है कि इस मामले में पहली दफा एफआईआर साल 2015 में दर्ज हुई थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने इस दंपत्ति को नेदमबेसरी (Nedumbasserry) से पहली बार गिरफ्तार किया था। उस दौरान इनके अलावा चार अन्य लोगों को भी रैकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

https://twitter.com/OpIndia_com/status/1209496452805754880?ref_src=twsrc%5Etfw

इस हलफनामे में इस दंपत्ति द्वारा शुरु किए गए अभियान ‘किस ऑफ लव’ का भी जिक्र किया गया है और कहा गया है कि ये दंपत्ति बंगलुरु से केरल में नाबालिग लड़कियों की तस्करी करती थी। ताकि उन्हें वेश्यावृति में भेजा जा सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले में इन दोनों के अलावा 11 अन्य लोगों को भी इस चार्जशीट में आरोपित बनाया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया