केरल में अरबी पढ़ाने वाला टीचर फैजल गिरफ्तार, छठी-सातवीं की छात्राओं ने लगाया यौन शोषण का इल्जाम: काउंसलिंग में बताए दर्दनाक अनुभव

बच्चियों के यौन शोषण का आरोपित अरबी टीचर फैजल गिरफ्तार (फोटो साभार न्यूज़ 9)

केरल के कन्नूर में सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल के टीचर पर छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। कक्षा 6 और 7 में पढ़ने वाली बच्चियों ने अरबी पढ़ाने वाले टीचर फैजल पर ये संगीन इल्ज़ाम लगाए हैं। पुलिस का कहना है कि पीड़ित लड़कियों की संख्या बढ़ सकती है। स्कूल के दूसरी बच्चियों के बयान लिए जा रहे हैं।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्नूर के तालीपरम्बा के एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 5 बच्चियों ने अपने ही स्कूल के शिक्षक फैजल (52) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। फैजल स्कूल में अरबी की तालीम देता है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपित शिक्षक साल भर से लड़कियों का यौन उत्पीड़न कर रहा है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल पाँच शिकायतें मिली हैं लेकिन पीड़ित लड़कियों की संख्या बढ़ सकती है। इसे लेकर स्कूल की दूसरी छात्राओं से भी पूछताछ की जा रही है।

स्कूल में आयोजित एक नियमित काउंसलिंग सत्र के दौरान छात्राओं ने काउंसलर से अपने दर्दनाक अनुभव साझा किए। छात्राओं की बात सुनने के बाद काउंसलर ने पुलिस की मदद ली और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया। पुलिस इस बात की भी जाँच कर रही है कि स्कूल प्रशासन ने समय पर पुलिस की मदद ली या नहीं।स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई लापरवाही तो नहीं हुई।

आरोपित फैजल केरल के मलप्पुरम ज़िले के कोन्दोट्टी का रहने वाला है। जो सरकारी हायर सेकेंडरी सकूल में अरबी की तालीम देता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित फैजल को गिरफ्तार कर लिया है। फैजल से भी हिरासत में पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फैजल ने अब तक कितने बच्चियों का यौन शोषण किया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया