केरल में बिल्ली का कच्चा मांस खाते युवक को देख सहमे लोग, कई सालों से था लापता: असम निवासी युवक को मानसिक अस्पताल में कराया गया भर्ती

केरल में बिल्ली का कच्चा माँस खाते देख लोग सहमे (फोटो साभार : कैट लवर)

केरल के मलप्पुरम से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ के कुट्टीपुरम बस स्टैंड पर एक युवक बिल्ली का कच्चा मांस खाते हुए मिला। असम के धुबरी जिले के रहने वाले इस व्यक्ति को तालुक अस्पताल में शुरुआती जाँच के बाद कोझिकोड के सरकारी मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहाँ उसके मानसिक समस्याओं का संकेत मिला है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कुट्टीपुरम बस स्टैंड पर खड़े लोगों ने जब युवक को बिल्ली का कच्चा मांस खाते हुए देखा तो वे डर गए। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत मलप्पुरम पुलिस को दी। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने युवक को ऐसा करने से रोका तो उसने बताया कि वो पिछले 4-5 दिनों से भूखा है। उसने कुछ खाया नहीं है।

इसके बाद पुलिस वालों ने युवक को खाना खिलाया। युवक की पहचान देबोजीत रॉय के रूप में हुई है। कुट्टीपुरम के पुलिस निरीक्षक पीके पद्मराजन ने बताया कि युवक शनिवार (03 फरवरी 2024) की शाम को घटनास्थल से लापता हो गया था, लेकिन रविवार (04 फरवरी 2024) की सुबह वो कुट्टीपुरम रेलवे स्टेशन के पास पाया गया।

पूछताछ के दौरान पता चला कि देबोजीत रॉय तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से केरल के कोझिकोड आया था। चेन्नई में उसका भाई रहता है। उसके भाई ने पुलिस को बताया कि देबोजीत रॉय चेन्नई से लापता हो गया था। एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी ने कहा कि वह व्यक्ति कुछ साल पहले अपना गृह राज्य छोड़कर केरल पहुँच गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक काफी समय से लापता था। उसके भाई ने बताया कि देबोजीत रॉय उसका ही भाई है, जो कुछ साल से लापता था। उसके भाई ने उसे मानसिक रूप से बीमार भी बताया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद उसके भाई को पुलिस ने मलप्पुरम बुलाया है और युवक को आगे की जाँच के लिए कोझिकोड मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया