‘हनुमान पहले इंटरनेशनल आतंकी, बिना वीजा दूसरे देश में घुसे’: खालिस्तानी ने हिंदू देवता का किया अपमान, कहा- भिंडरावाले हमारा संत

खालिस्तान समर्थकों ने भगवान हनुमान पर की आपत्तिजनक टिप्पणी (फोटो वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट)

एक टिकटॉक यूजर ने 26 मार्च 2023 को एक अज्ञात स्थान पर हुए खालिस्तानी प्रदर्शन का वीडियो शेयर किया। वीडियो में जरनैल सिंह भिंडरवाले को आतंकी कहे जाने से आहत एक खालिस्तानी हिंदुओं देवता बजरंग बली के लिए ‘आतंकवादी’ शब्द का इस्तेमाल कर रहा है। वीडियो को कनाडा के रहने वाले खालिस्तान समर्थक प्रीतम सिंह ने पोस्ट किया है।

वीडियो में खालिस्तानी वक्ता कह रहा है, “यदि तुम लोग (भारतीय) और तुम्हारी मीडिया हमारे संत जरनैल सिंह भिंडरावाले को आतंकवादी बुलाएगी तो तुम्हें भी सुनना और जवाब देना होगा। तुम्हारे हनुमान पहले अंतरराष्ट्रीय आतंकी थे। उन्होंने अवैध रूप से सीमा पार की। उन्होंने वीजा नहीं लिया और न ही किसी दूसरे देश की संप्रभुता का ख्याल रखा। उनका विवाद सिर्फ एक व्यक्ति (रावण) से था, लेकिन उन्होंने पूरी लंका जला दी। लंका के नागरिकों को डराया। आप इसे आज तक लंका दहन के नाम से मनाते हैं।”

वीडियो में खालिस्तानी आगे कहता है, “जब आप इसे (खालिस्तान) को किसी का व्यक्तिगत मामला बताते हैं तो याद रखें रावण से हनुमान जी का विवाद भी निजी था। फिर आम लोगों को नुकसान क्यों पहुँचाया गया? क्यों उनके घरों को जलाया गया? आपको यह सुनना पड़ेगा और हम आपको सुनाते रहेंगे कि आपने दुनिया के पहले टेररिस्ट को एक अन्य देश में भेजा और आप गर्व से इस पूरी घटना को हर साल मनाते हैं।”

वीडियो को पोस्ट करने वाला प्रीतम सिंह कट्टर खालिस्तान समर्थक है। उसके अकाउंट से पहले भी खालिस्तान का समर्थन करने वाले पोस्ट साझा किए गए हैं। हालाँकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह कार्यक्रम अमृतपाल सिंह के खिलाफ जारी कार्रवाई के विरोध में आयोजित किया गया था या यह वीडियो खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SJF) के किसी कार्यक्रम का है, क्योंकि इसमें रेफरेंडम 2020 के पोस्टर भी दिख रहे हैं।

बता दें यह पहला मौका नहीं है जब खालिस्तानियों ने हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी की है। इसके पहले अप्रैल 2022 में पंजाब के पटियाला स्थित माँ काली के मंदिर पर हुए हमले के दौरान माँ दुर्गा को लेकर अपमानजनक बातें कही गई थीं। एक निहंग सिख ने प्रो पंजाब टीवी से बातचीत के दौरान देवी दुर्गा का अपमान किया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया