‘दिल्ली में फहराएँगे इस्लामी झंडा, हर मदरसा बन जाएगा हथियारों से लैस छावनी’: बांग्लादेशी मौलाना का वीडियो वायरल, ‘जिहाद’ के ऐलान के बाद ‘अल्लाहु अकबर’ की गूँज

बांग्लादेश का मौलाना इनायतुल्लाह अब्बासी (फोटो साभार: Prokashika।com)

भारत और बांग्लादेश के बीच गहरे व्यापारिक रिश्ते हैं, लेकिन इस्लामी कट्टरपंथी नफरत फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक कट्टरपंथी बांग्लादेशी मौलाना का विवादित बयान खूब वायरल हो रहा है। मौलाना का नाम इनायतुल्लाह अब्बासी (Enayetullah Abbasi) है। वह वीडियो में भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। अब्बासी धमकी दे रहा है कि बांग्लादेशी मुस्लिम दिल्ली में इस्लाम का झंडा फहराएँगे। अगर कोई बांग्लादेश पर कब्जा करने आता है, तो हर मदरसे को हथियारों से लैस कर छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा। जिहाद के लिए हर मुस्लिम बांग्लादेश की सेना के साथ खड़ा होगा।

‘वॉइस ऑफ बांग्लादेश’ के ट्विटर हैंडल ने 23 मार्च 2023 को यह वीडियो शेयर किया था। वीडियो के साथ इसमें लिखा है, “इनायतुल्ला अब्बासी बांग्लादेशी इस्लामिक स्कॉलर हैं, जो बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अपने जहरीले बयानों के लिए जाना जाता है। उसने भारत में इस्लाम का झंडा फहराने की धमकी दी है और बांग्लादेश की सेना को भारत के खिलाफ जिहाद की तैयारी करने के लिए कहा है।”

बांग्लादेश के मौलाना का वीडियो को ‘पाकिस्तान अनटोल्ड’ नाम के ट्विटर हैंडल ने रविवार (26 मार्च, 2023) को शेयर किया। इसमें वह भारत के हिंदुओं को धमकाते हुए कहता है, “म्यांमार का हमारे लिए कोई महत्व नहीं है। बांग्लादेश के मुस्लिमों में इतनी ताकत है कि वो दिल्ली में भी इस्लाम का झंडा फहरा देंगे। इंशाअल्लाह यह भविष्य में होगा।” इसके बाद उसे सुन रहे मुस्लिमों ने ‘इस्लाम के दुश्मन काफिर हैं’ और ‘सावधान, सावधान और अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाया।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखने के बाद लोग भड़के हुए हैं। एक यूजर ने लिखा, “मैं इसलिए भारतीय गवर्नमेंट को बताता हूँ कि भारत किसी भी मुल्ले या मुस्लिमों की मदद ना करे, चाहे वो किसी और देश का हो या अपने देश का… क्योंकि आज तक क्या किया है बांग्लादेशी लोगों के लिए भारत ने, वो इतिहास गवाही दे रहा है… लेकिन इन मुस्लिमों को बस मुस्लिम ही अच्छे लगते हैं।”

एक अन्य यूजर ने कहा कि म्यांमार को सँभाल लो, उतना ही काफी है।

द्रुपत माथुर लिखते हैं, “इतना बोलने पर पसीना आ गया। बार-बार मुँह पोंछ रहा है। हिंदुस्तान का नाम लेने का फैशन हो गया है।”

सोशल मीडिया पर और लोगों ने भी मौलाना को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि आ जाओ…तुमको भी सबक सीखा देंगे। जय हिन्द की सेना।

बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले कोई नई बात नहीं है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। 15 जुलाई 2022 (शुक्रवार) को जुमे की नमाज के बाद नरैल के लोहागारा में चरमपंथी इस्लामी भीड़ ने हिन्दुओं के घरों, मंदिर और दुकानों में तोड़फोड़ की थी। यह हमला एक फेसबुक पोस्ट का बहाना ले कर किया गया था जिसे लिखने का आरोप एक 18 साल के लड़के पर था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया