कोलकाता में 700 लोग गिरफ्तार, दिवाली पर पटाखा फोड़ने का किया ‘अपराध’

दिवाली की रात पटाखे फोड़ने पर कोलकाता से 700 से अधिक लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पुलिस ने हिंदुओं के त्योहार दिवाली के मौके पर पटाखा फोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। कोलकाता पुलिस ने दिवाली में रात भर चलाए गए अभियान में कुल 720 लोगों को गिरफ्तार किया। साल्ट लेक और उसके आसपास कम से कम 75 लोगों को गिरफ्तार किया गया। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल शहर में 605 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन क्रैकर्स को छोड़कर सभी पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिवाली की रात के लिए, अदालत ने ग्रीन क्रैकर्स फोड़ने के लिए दो घंटे रात 8 बजे से रात 10 बजे तक का समय निर्धारित किया था। हालाँकि, गुरुवार (4 नवंबर 2021) रात शहर और साल्ट लेक और न्यू टाउन में इस आदेश का बड़े पैमाने पर उल्लंघन किया गया। गुरुवार की रात, जादवपुर, कस्बा, गरफा, बांसड्रोनी, बेहाला, चितपुर और कोसीपोर जैसे क्षेत्रों से अधिकांश उल्लंघन की सूचना मिली।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें दिवाली की रात 48 शिकायतें मिलीं, जिनमें ज्यादातर बागुईआटी, लेक टाउन, तल्लाह, सोनारपुर, मानिकतला, भवानीपुर, कालीघाट और फूलबगान से थीं। शिकायतों को कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेज दिया गया था।

पीसीबी अधिकारियों ने कहा कि गरफा से तड़के तीन से साढ़े तीन बजे के बीच उल्लंघन की शिकायतें मिलीं। रात 11.30 बजे के बाद नरेंद्रपुर और बागुईआटी जैसे सीमांत क्षेत्रों से कई शिकायतें आईं। ग्रीन प्लेटफॉर्म सबुज मंच के सदस्यों ने कहा कि उन्हें गुरुवार रात 75 शिकायतें मिलीं।

सबुज मंच के सचिव नबा दत्ता ने कहा कि दिवाली पर नियमों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन हुआ। दत्ता ने कहा, “हमें दिवाली की रात लगभग 75 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 30 कोलकाता के लोगों की थीं। लेकिन यह उल्लंघन की सही तस्वीर को नहीं दर्शाता है क्योंकि लोगों ने केवल शोरगुल वाले पटाखों की शिकायत की थी। अधिकांश लोग यह नहीं जानते हैं कि अनिवार्य ग्रीन पटाखा प्रमाणन न होने पर फुलझड़ी की भी अनुमति नहीं है। हमारे अनुभव से पता चलता है कि शहर में शायद ही कोई ग्रीन पटाखा फोड़ा गया हो।”

बिधाननगर कमिश्नरेट ने प्रतिबंधित पटाखे फोड़ने के आरोप में कम से कम 77 लोगों को गिरफ्तार किया और बांगुर, लेक टाउन, बागुईआटी और राजारहाट सहित विभिन्न स्थानों से 335 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त किए। कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, उन्हें न्यू टाउन, बांगुर एवेन्यू, राजारहाट और लेक टाउन से 30 से अधिक शिकायतें मिली थीं। अधिकारी ने कहा, “हमने कई लोगों को मुख्य सड़कों और गलियों में पटाखे फोड़ते हुए पाया। कुछ लोगों ने देर रात तक प्रतिबंधित पटाखे फोड़े।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया