कई रेलवे स्टेशनों और चारधाम को बम से उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मुहम्मद के नाम से मिला पत्र: हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, एजेंसियाँ अलर्ट

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था (फोटो साभार: दैनिक जागरण)

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आतंकी संगठन ‘जैश-ए-मुहम्मद’ के नाम पर ये धमकी दी गई है। ये पत्र हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मिला। इसमें उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों और यूपी के स्टेशनों को निशाना बनाने की बात कही गई है। वैसे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहले भी इस तरह की धमकी के पत्र पुलिस को मिल चुके हैं।

इस पत्र की सत्यता की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। इसमें लिखा है कि जम्मू कश्मीर में ‘मरने वाले साथियों’ का बदला लिया जाएगा। साथ ही धमकी दी गई है कि मंगलवार (25 अक्टूबर, 2022) को हरिद्वार, लक्सर, काठगोदाम, देहरादून, रुड़की, काशीपुर, मुरादाबाद, बरेली, नजीबाबाद, शाहगंज समेत उत्तराखंड के सभी रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा दिया जाएगा। पत्र में आगे मंदिरों को निशाना बनाए जाने की धमकी भी दी गई है।

इसमें लिखा है कि स्टेशनों को उड़ाए जाने के 2 दिन बाद गुरुवार (27 अक्टूबर, 2022) को हर की पौड़ी, भारत माता मंदिर, चंडी देवी, मनसा देवी सहित हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों के अलावा यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ और अन्य प्रमुख मंदिरों में भी बम विस्फोट किए जाएँगे। रेलवे के स्टेशन अधीक्षक ने इस पत्र के सम्बन्ध में ‘गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP)’ को सूचित किया। GRP ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

‘दैनिक जागरण’ की खबर के अनुसार, जीआरपी के पुलिस अधीक्षक ददन पाल सिंह ने जानकारी दी है कि इस मामले की जाँच की जा रही है और फ़िलहाल सतर्कता बरतते हुए स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है। हिंदी में लिखे इस पत्र लिखने वाले ने खुद को ‘जैश-ए-मुहम्मद’ का एरिया कमांडर बताया है। UAPA एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया