CM योगी के निर्देश पर धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर स्कूलों को किए जा रहे दान: स्कूल के बच्चे इसमें गाएँगे प्रार्थना

सीएम योगी और लाउडस्पीकर (फोटो साभार: आजतक/जी न्यूज)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अपील पर मस्जिदों एवं मंदिरों से उतारे गए लाउडस्पीकरों को प्रदेश के स्कूलों को दान कर दिया गया। अधिकारियों ने शनिवार (21 मई 2022) को बताया कि कई जिलों में इसकी शुरुआत हो गई है।

धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकरों को दान करने की शुरुआत गोरखपुर और प्रयागराज से हुई। वहीं, लखनऊ में यह प्रक्रिया आने वाले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। गोरखपुर में भाजपा के लोकसभा सांसद रवि किशन ने दो लाउडस्पीकरों को प्राथमिक विद्यालयों को सौंपा।

इस दौरान जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के अनुसार हमने धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकरों को नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या को सौंप दिए हैं।

विजय किरण आनंद ने कहा कि इनका उपयोग स्कूल शैक्षिक उद्देश्यों, स्थानीय लोगों में जागरूकता फैलाने, बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करने, सरकारी कल्याण कार्यक्रमों और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों से अवगत कराने आदि के लिए कर सकते हैं।

वहीं, प्रयागराज में शहर के महाशक्तिपीठ माँ कल्याणी देवी मंदिर से उतारे गए लाउडस्पीकर को दारागंज स्थित संस्कृत वेद विद्यालय को दान कर दिया गया। माँ कल्याणी देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष सुशील पाठक ने दो लाउडस्पीकरों को विद्यालय में दान किया। इसमें अब वेद ऋचाओं का सस्वर पाठ किया जाएगा।

प्रयागराज के ही बहादुरगंज मुहल्ले में स्थित शाही मस्जिद ने उतारे गए लाउडस्पीकरों को नूरजहाँ बालिका इंटर कॉलेज को दान कर दिया। इस दौरान बहादुरगंज शाही मस्जिद के पेश इमाम कॉलेज के प्रबंधक हाजी अशफाक को दो लाउडस्पीकर दान किया गया। ये दोनों लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल कॉलेज में प्रार्थना और अन्य आयोजनों के दौरान इस्तेमाल किए जाएँगे।

बता दें कि इससे पहले कोर्ट के आदेश के बाद सीएम योगी की पहल पर शहर के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतार दिए गए थे। मंदिर और मस्जिद के मौलवियों और पुजारियों ने सीएम योगी की अपील के बाद स्वेच्छा से लाउडस्पीकर उतारे थे। इसके अलावा, धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी गई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया