अलादीन ने शादी का झॉंसा दे हिंदू लड़की से बनाए संबंध, मलेशिया ले जाकर बेचने की फिराक में था

हिंदू बन विवाहिता को हनीफ ने फॅंसाया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हरियाणा में पानीपत के यमुनानगर में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। अलादीन नाम के शख़्स ने पहले तो एक हिंदू लड़की को अपने प्रेम-जाल में फँसाया और फिर शादी का झाँसा दे उससे संबंध बनाए। इसके बाद वो लड़की को मलेशिया ले जाकर उसका सौदा करने की तैयारी में था। अलादीन अपनी इस चाल में क़ामयाब हो पाता, उससे पहले ही उसे पुलिस ने धर-दबोचा।

दैनिक जागरण के राष्ट्रीय संस्करण में छपी ख़बर

दैनिक जागरण में प्रकाशित खबर के अनुसार, 25 वर्षीय अलादीन और 21 वर्षीय लड़की साथ पढ़ते थे। अलादीन और लड़की के बीच दोस्ती हुई जो धीरे-धीरे प्रेम में तब्दील हो गई। अलादीन ने शादी कर मलेशिया ले जाने का झाँसा दे लड़की से संबंध बनाए। बाद में उसने शादी से इनकार कर लड़की से बात करना बंद कर दिया।

पूरे प्रकरण की जानकारी लड़की ने जब अपने परिजनों को दी, तो उन्होंने थाने में जाकर अलादीन के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करवाया। अलादीन के पास से लड़की का पासपोर्ट और वीज़ा बरामद हुआ है, जिसमे आरोपित ने अपना 15 दिन का वीज़ा लगवाया था, जबकि लड़की का वीज़ा 6 महीने का था। शक़ जताया जा रहा कि आरोपित लड़की को मलेशिया ले जाकर बेचने की फ़िराक में था। परिजनों की शिक़ायत पर पुलिस ने अलादीन को धर-दबोचा।

महिला थाने के डीएसपी प्रदीप राणा ने बताया कि पीड़िता की शिक़ायत पर आरोपित के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है।

विश्व हिंदू परिषद के संयोजक गगन प्रकाश का कहना है कि ये मामला बेहद गंभीर है, आरोपित अलादीन के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो घटना के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन किए जाएँगे। उनका कहना है कि इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया