‘निकाह कराओ नहीं तो बेटी को उठाकर ले जाऊँगा’: हिंदू छात्रा पर धर्मांतरण का दबाव बना रहा था असद हुसैन, धमकियों से परेशान हो कर ली आत्महत्या

इंदौर में असद की धमकियों से परेशान हिंदू छात्रा ने की आत्महत्या (सांकेतिक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore, Madhya Pradesh) में एक मुस्लिम युवक द्वारा शादी का दबाव और धमकी से परेशान हिंदू युवती ने आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार (18 अप्रैल 2023) रात की बताई जा रही है। युवती के आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के साथ हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, काजी पलासिया इलाके का रहने वाला आरोपित असद हुसैन (कुछ रिपोर्ट में अस्मत नाम है) और 18 वर्षीया मृतक जया शर्मा एक ही स्कूल में पढ़ते थे। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। कुछ दिन बाद असद ने छात्रा से निकाह करने की बात कही। छात्रा ने अलग-अलग धर्म होने की बात कहते हुए निकाह से इनकार कर दिया और असद से दूरी बनाने लगी। लेकिन, असद ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।

इस बीच छात्रा ने शहर के एबी रोड स्थित आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में एडमिशन ले लिया। कॉलेज जाने के दौरान असद उसका पीछा कर परेशान करने लगा। वह छात्रा पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बना रहा था। इससे तंग आकर छात्रा ने कॉलेज जाना बंद कर दिया। छात्रा ने परिजनों को असद के बारे में बताया, लेकिन परिजनों ने बदनामी के डर से मुँह नहीं खोला और पुलिस से शिकायत नहीं की।

असद का हौसला बढ़ता गया और अब वह छात्रा के साथ-साथ परिजनों का भी रास्ता रोकने लगा। छात्रा के पिता ने मीडिया को जानकारी दी कि असद ने एक दिन उनका भी रास्ता रोका था और निकाह न कराने पर बेटी को उठाकर ले जाने की धमकी दी थी।

इस घटना के बाद छात्रा के पिता ने असद के पिता शब्बीर और दादा हैदर को इस बात की जानकारी दी, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं हुआ। असद को परिजनों की भी सहमति थी। बता दें मामले में असद के परिजनों को भी आरोपित बनाया गया है।

खबरों के अनुसार, मंगलवार को असद ने छात्रा के ताऊजी के फोन पर मैसेज भेजे। असद ने लिखा था कि यदि उसका निकाह छात्रा से नहीं कराया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा और छात्रा व उसके परिवार को फँसा देगा। इसे पढ़ने के बाद छात्रा अपने कमरे में गई और जहरीला पदार्थ खा लिया।

छात्रा को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस की मदद ली। परिजनों के साथ हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी थाने पहुँचे और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की माँग करने लगे। पुलिस ने कहा है कि मामले की जाँच की जा रही है। आरोपितों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया