सोहैल मंसूरी ने सन्नी बन 4 साल तक बनाया यौन संबंध, ‘शिव डोला’ में हुई थी पहली मुलाकात: MP में हुआ गिरफ्तार

सोहैल मंसूरी को मध्य प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो साभार: नई दुनिया)

मध्य प्रदेश में ‘लव जिहाद’ के खिलाफ बने कानून के तहत बड़वानी में पहली गिरफ़्तारी हुई है। 22 वर्षीय युवती ने एक व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि उसने छद्म हिन्दू नाम के साथ उसका यौन शोषण किया। आरोपित का नाम सोहैल मंसूरी (छद्म नाम सन्नी) है, जो शादीशुदा है। जब उसने पीड़िता पर जबरन इस्लामी धर्मांतरण के लिए दबाव बनाना शुरू किया, तब इस मामले का खुलासा हुआ।

सोहैल मंसूरी ने सन्नी बन कर युवती के साथ दोस्ती की थी। उसके खिलाफ पुलिस ने मध्य प्रदेश के ‘धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020’ के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 4 वृष पूर्व बड़वानी के पलसूद में दोनों की मुलाकात हुई थी। ये जगह इंदौर से 170 किलोमीटर की दूरी पर है। युवती वहीं पर रहने लगी थी। सोहैल मंसूरी यूँ तो ड्राइवरी का काम करता था, लेकिन वो पार्टियों और कार्यक्रमों में संगीत भी बजाया करता था।

ऐसी ही एक पार्टी के दौरान उसकी मुलाकात युवती से हुई थी। उसने खुद को हिन्दू बताते हुए अपना नाम सन्नी बताया था। इसके बाद उनमें मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और जल्द ही ये बातचीत दोस्ती में बदल गई। दोस्ती और गहरी हुई, जिसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए। पुलिस ने जानकारी दी है कि कई मौकों पर सोहैल मंसूरी ने पीड़िता के साथ शारीरिक सम्बन्ध भी स्थापित किए। अचानक से कुछ समय पहले उसने अपनी असली पहचान उजागर की थी।

इसके बाद वो जबरन इस्लामी धर्मांतरण के लिए पीड़िता पर दबाव बनाने लगा। वो कहता था कि अगर युवती ने इस्लाम नहीं अपनाया तो वो उसके साथ शादी ही नहीं करेगा। जब वो धर्मांतरण से इनकार करती थी तो आरोपित उसकी पिटाई करता था। सोहैल एक बच्चे का पिता भी है। उसे सोमवार (जनवरी 18, 2021) को गिरफ्तार कर लिया गया। केस को कोतवाली से पलसूद थाने में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

https://twitter.com/News18MP/status/1351188852610916352?ref_src=twsrc%5Etfw

युवती की आरोपित से पहली मुलाकात अपने मामा के यहाँ ‘शिव डोला’ कार्यक्रम में हुई थी। 4 सालों के रिलेशनशिप के दौरान तीसरे साल में ही पीड़िता को उसकी सच्चाई पता चल गई थी, लेकिन उसने माफ़ी माँगते हुए शादी का वादा किया था। बाद में वो बदल गया। उसके शादीशुदा और 1 बच्चे का पिता होने की बात एक वर्ष पूर्व पता चली। जब युवती ने उससे सम्बन्ध तोड़ दिया तो वो धमकी और मारपीट पर उतर आया।

बता दें कि उमरिया में जन-जातीय गौरव सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लव-जिहाद के मुद्दे पर आक्रोश दिखाया था। उन्होने कड़े शब्दों में कहा था, “मैं मध्यप्रदेश की धरती पर ‘लव जिहाद’ किसी भी कीमत पर नहीं चलने दूँगा। उसके लिए हम कानून बना रहे हैं। यह देश को तोड़ने का षड्यंत्र है, इसे किसी भी कीमत पर हम कामयाब नहीं होने देंगे।” यूपी में पहले ही ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई हो रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया