स्कूल बस के नीचे आई बकरी, MP में समुदाय विशेष ने घेर कर की पत्थरबाज़ी, 9 बच्चे घायल

प्रतीकात्मक चित्र

मध्य प्रदेश के इंदौर के काजी पलासिया में बच्चों की एक स्कूल बस के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। ड्राइवर ने बच्चों की जान बचाने की कोशिश में बस को एक खेत में खड़ा कर दिया। उसी वक़्त खेत में चरने गई बकरियों में से एक की मौत हो गई।

इस बात से गुस्साए बकरी का मालिक रिजवाना उग्र हो गया और बस में घुसकर बस चालक मुकेश की पिटाई शुरू कर दी। बाद में उनके बेटे मोहम्मद अल्पेश ने अपने दोस्तों को फोन किया जिन्होंने स्कूल बस पर पथराव शुरू कर दिया।

उस समय बस के अंदर लगभग 50 छात्र थे। पथराव से बस की खिड़कियाँ टूट गई, जिससे स्कूली बच्चे चोटिल हो गए। बस में बच्चों के साथ जाने वाले शिक्षकों में से एक ने भीड़ को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो भी असफल रहा।

पास के ही सरकारी स्कूल के एक सुरक्षा गार्ड ने आकर भीड़ को तितर-बितर किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बुलाया जिन्होंने आकर बच्चों को अस्पताल पहुँचाया। इस पत्थरबाज़ी बस के शीशे टूटने से 6 से 14 साल के नौ बच्चे घायल हो गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रफीक, शकील, राशिद, आरिफ, साबिर, हाकिम, नईम, नसीर, जावेद, नौशाद और मोहम्मद अल्पेश के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की गई, साथ ही रिजवाना के अतिरिक्त 8 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। हकीम के कहने पर चालक मुकेश के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया