EVM को फुटबॉल बना कर रख दिया है: मुख्य चुनाव आयुक्त

सीईसी सुनील अरोड़ा ने चुनाव नतीजों के लिए EVM को जिम्‍मेदार ठहराए जाने पर नाराजगी जताई है

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुनील अरोड़ा ने चुनाव नतीजों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को जिम्मेदार बताए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। मंगलवार (मार्च 05, 2019) को चुनाव आयोग की टीम के साथ जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर गए सुनील अरोड़ा ने कहा कि राजनीतिक दलों ने EVM मशीन को फुटबॉल बना कर रख दिया है।

https://twitter.com/ANI/status/1102913912410984448?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “अभी कुछ महीने पहले कर्नाटक के अलावा 5 अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए। जहाँ हर जगह अलग-अलग नतीजे देखने को मिले। मैं यह कहने के लिए क्षमा माँगता हूँ कि EVM को राजनीतिक दलों नें फुटबॉल बना कर रख दिया है। अगर रिजल्ट X आता है तो EVM अच्छा है और अगर Y आता है तो बुरा बता दिया जाता है।”

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि EVM वोटिंग नहीं करता, बल्कि मतदाता करते हैं। इसलिए EVM की विश्वसनीयता पर संदेह करने का कोई कारण ही नहीं है। जब भी चुनाव आते हैं तो EVM को लेकर राजनीतिक दल सवाल उठाने लगते हैं।

कॉन्ग्रेस समेत अनेक विपक्ष दल EVM द्वारा चुनाव कराए जाने पर अपना विरोध जाहिर कर चुके हैं। ये दल अक्सर आरोप लगाते हुए पाए जाते हैं कि EVM के साथ छेड़छाड़ की जाती है, जिससे केंद्र में सत्‍तारूढ़ BJP सरकार को फायदा मिलता है। चुनाव आयोग कई मौकों पर EVM को लेकर अपनी राय जाहिर कर चुका है कि इससे छेड़छाड़ संभव नहीं है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया