‘मुझे पता था ऋषि कपूर और इरफान खान जाएँगे’ : 2020 के विवादित ट्वीट पर KRK गिरफ्तार, मुंबई पुलिस को 2 साल से थी तलाश

अपने ही बयान से पलटे केआरके, कहा- मुझे किसी से बदला नहीं लेना (फाइल फोटो)

कमाल राशिद खान उर्फ KRK को विवादित ट्वीट के चलते मुंबई में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि केआरके ने साल 2020 में ऋषि कपूर और इरफान खान जैसे दिवंगत अभिनेताओं के ऊपर विवादित ट्वीट किए थे। इसी के बाद उनके ऊपर मलाड थाने में शिकायत दर्ज हुई। अब पुलिस ने उसी मामले में केआरके से पूछताछ करके उनको गिरफ्तार कर लिया है।

इससे पहले 2020 में मलाड पुलिस ने कमाल आर खान के खिलाफ लुकआउट नोटिस को जारी किया था। पुलिस इसके बाद उन्हें दो साल से ढूँढ रही थी। कल जैसे ही वो एयरपोर्ट पर लैंड हुए, तभी मलाड पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई।

केआरके के खिलाफ ये कार्रवाई शिवसेना युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल की शिकायत के बाद हुई। उन्होंने अपनी शिकायत में केआरके के ट्विटर को हटाने की माँग करते हुए उन ट्वीट पर आपत्ति जताई थी जिसमें वह ऋषि कपूर और इरफान खान पर बात कर रहे थे।

इस गिरफ्तारी के बाद शिकायतकर्ता राहुल खुश हैं। उन्होंने कहा वह मुंबई पुलिस की कार्रवाई का स्वागत करते हैं। केआरके सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट करता था। भद्दी भाषाओं का इस्तेमाल करता था। यह सोसाइटी के लिए स्वीकार्य नहीं है। पुलिस ने उसे अरेस्ट करके एक तगड़ा मैसेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, केआरके को अब आगे बोरिवली कोर्ट में पेश किया जाएगा। बाद में आगे की कार्रवाई होगी।

KRK ने क्या ट्वीट किया था

याद दिला दें कि साल 2020 में 30 अप्रैल को ऋषि कपूर और 29 अप्रैल को इरफान खान के देहांत ने जब बॉलीवुड जगत को हिलाकर रख दिया था, उस समय KRK ने ट्वीट किया था, “मैंने कुछ दिनों पहले ही कहा था कोरोना कुछ फेमस लोगों को लिए बिना नहीं जाएगा। मैनें उनके नाम नहीं लिखे थे, क्योंकि फिर लोग मुझे गालियाँ देने लगते हैं। लेकिन, मुझे पता था कि इरफान और ऋषि कपूर जाएँगे। मुझे ये भी पता है कि अगला नंबर किसका है।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया