मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मचाया उपद्रव, डंडों से तोड़ा अडानी का साइनबोर्ड: देखें Video

अडानी का साइनबोर्ड तोड़ते शिवसेना के कार्यकर्ता

मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सोमवार (अगस्त 2, 2021) को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास जमकर उपद्रव मचाया। उन्होंने हवाई अड्डे के पास लगे अडानी के साइनबोर्ड को तोड़ते हुए वहाँ अपने पार्टी के झंडे गाड़े।

https://twitter.com/ANI/status/1422144503851327495?ref_src=twsrc%5Etfw

घटना के संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं के एक समूह ने सोमवार दोपहर मुंबई में हवाई अड्डे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास ‘अडानी हवाई अड्डा’ लिखे एक साइनबोर्ड को तोड़ दिया।

इसके बाद कुछ कार्यकर्ता पास में स्थित वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर गए, जिससे शहर की मुख्य उत्तर-दक्षिण सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

https://twitter.com/MeghUpdates/status/1422139896332910595?ref_src=twsrc%5Etfw

पुलिस ने बताया कि जब हवाई अड्डे का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा गया तब भी शिवसेना के ही कार्यकर्ताओं ने इस साइनबोर्ड के विरोध में नारेबाजी की थी। कई रिपोर्टस में कहा गया है कि इस बार भी शिवसेना कार्यकर्ता हवाई अड्डे का नाम अडानी के नाम से बदले जाने पर विरोध कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने ‘शिवाजी महाराज की जय हो के नारे भी लगाए।’ साथ में वहाँ पार्टी झंडा भी लगाया।

इस मामले पर अडानी एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा, “मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अडानी एयरपोर्ट्स की ब्रांडिंग के आसपास की घटनाओं के मद्देनजर, हम अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग लिमिटेड (एएएचएल) को आश्वस्त करते हैं कि अडानी एयरपोर्ट्स ब्रांडिंग के साथ पिछली ब्रांडिंग को बदल दिया गया है और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की ब्रांडिंग या टर्मिनल पर स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया गया है।”

https://twitter.com/ANI/status/1422146746885365760?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रवक्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में ब्रांडिंग, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के मानदंडों और दिशानिर्देशों के अनुपालन में है। एएएचएल बड़े पैमाने पर विमानन समुदाय के हित में सरकार की ओर से निर्धारित सभी दिशानिर्देशों का पालन करना जारी रखेगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया