‘तुम्हारा टाइम खत्म’ : बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपित बिहार से गिरफ्तार; खुद को बताया बिश्नोई गैंग का मेंबर

बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री को धमकी देने वाला आकाश (बाएँ) बिहार से गिरफ्तार (चित्र साभार- आज तक)

मध्य प्रदेश पुलिस ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को ई-मेल के जरिए जान से मार डालने की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का मेंबर बताया था और 10 लाख रुपए फिरौती माँगी थी। शनिवार (9 दिसंबर 2023) को गिरफ्तार आरोपित का नाम आकाश कुमार है जो बिहार के नालंदा का रहने वाला है। आकाश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इंटरपोल की मदद भी ली। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपित आकाश मूल रूप से बिहार के नालंदा जिले के शंकरडीह क्षेत्र का रहने वाला है। फिलहाल वो राजधानी पटना के कंकरबाग इलाके में रह रहा था। आकाश की गिरफ्तारी भी पटना से ही हुई है। आरोपित ने एक फर्जी ई-ेमल ID बना कर 19 अक्टूबर 2023 को बागेश्वर धाम की आधिकारिक ID पर मेल किया। ई मेल में आकाश ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का बताते हुए 10 लाख रुपए फिरौती माँगी थी। पैसे देने के लिए 1 दिन का समय देते हुए बाद में जान से मार डालने की धमकी दी गई थी।

बागेश्वर धाम की तरफ से इस मामले की FIR छतरपुर जिले के थाना बमीठा में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने 20 अक्टूबर 2023 को ही FIR दर्ज कर के फ़ौरन ही कार्रवाई भी शुरू कर दी। बागेश्वर धाम की तरफ से कोई जवाब न मिलने पर आकाश ने 22 अक्टूबर 2023 को एक बार फिर से ई-मेल किया। इस ई-मेल में आरोपित ने टाइम खत्म होने की धमकी दी। आखिरकार छतरपुर पुलिस ने इंटरपोल से सम्पर्क किया। स्विट्जरलैंड तक की जाँच एजेंसियों ने इस मामले में मध्य प्रदेश पुलिस का सहयोग किया। इसी सहयोग की वजह से आखिरकार छतरपुर पुलिस पटना में आरोपित आकाश को पकड़ने में कामयाब रही।

पुलिस ने आरोपित से उसका मोबाइल बरामद कर लिया है जिसे जाँच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। आरोपित पर IPC की धारा 387 और 507 के तहत कार्रवाई की गई है। आकाश को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया