हॉर्न बजाने पर हुआ विवाद, कार चालक ने युवक को आधा किलोमीटर घसीटा: कंझावला के बाद दिल्ली के रजौरी गार्डन की घटना, Video वायरल

दिल्ली में कार सवार ने युवक को आधा किलोमीटर तक घसीटा (फोटो साभार : वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब)

दिल्ली के कंझावला में हुए भीषण कार एक्सीडेंट को लोग भूल नहीं पाए हैं। इससे पहले ही, दिल्ली में एक और घटना सामने आई है। जहाँ, हॉर्न बजाने के कारण शुरू हुए विवाद के बाद आरोपित कार ड्राइवर ने युवक को कार के बोनट के सहारे आधा किलोमीटर तक घसीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के राजौरी गार्डन क्षेत्र में हॉर्न बजाने को लेकर दो लोगों के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े के बीच बात बिगड़ गई। गुस्साए कार ड्राइवर ने वहाँ खड़े युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक कार के बोनट में फँस गया। हालाँकि, इसके बाद कार सवार ने गाड़ी रोकने की बजाय युवक को आधा किलोमीटर तक घसीटा है।

इस घटना का वीडियो (सीसीटीवी फुटेज) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़ित युवक कार के बोनट में है। वहीं, कार ड्राइवर तेजी से कार चलाता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 323, 341 और 308 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपित से पूछताछ चल रही है।

दिल्ली का कंझावला केस

बता दें कि इस साल की शुरुआत में यानि 1 जनवरी, 2023 की रात को दिल्ली के कंझावला इलाके में भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था। इसमें, अंजलि नामक लड़की की मौत हो गई थी। मृतक लड़की पार्टी के लिए होटल गई थी। जब वह होटल से अपने घर लौट रही थी तब एक कार ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद, वह कार में ही फँस गई थी।

इसके बाद, आरोपित उसे कार से निकालने के बजाए 12 किलोमीटर तक लगातार घसीटते रहे। इससे उसके पूरे कपड़े फट गई थे। यही नहीं, लगातार घसीटे जाने के कारण षक पैर तक कट गए थे। बाद में, उसकी बॉडी नग्नावस्था में बरामद हुई थी। अजंलि अपने घर में कमाने वाली इकलौती थी। इस मामले में, पुलिस ने दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन, मनोज मित्तल, आशुतोष और अंकुश खन्ना को आरोपित बनाया है। इनमें से एक आरोपित अंकुश खन्ना को जमानत मिल गई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया