अमृतसर के बाद अब कपूरथला में सिख भीड़ ने मार डाला, ‘निशान साहिब’ की बेअदबी का आरोप: पुलिस की मौजूदगी में घटना

कपूरथला में गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी के आरोप में युवक की हत्या

पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के बाद अब कपूरथला में सिख भीड़ ने एक व्यक्ति को गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी का आरोप लगा पीट-पीट कर मार डाला। अमृतसर वाली घटना के कुछ ही घंटों बाद रविवार (19 दिसंबर, 2021) को ये घटना हुई। रविवार की तड़के सुबह ही निजामपुर गाँव के लोगों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया था। सुबह के 4 बजे उसे पकड़ा गया। गाँव वालों का कहना था कि उसने ‘निशान साहिब (सिख ध्वज)’ की बेअदबी की है

इस मामले का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें लोगों को उक्त व्यक्ति की पिटाई करते हुए देखा गया था। पुलिस की मौजूदगी में ये घटना हुई है। हाथ-पाँव बाँध कर उसे लाठी-डंडों से पीटा गया। सिख जत्थेबंदियों ने उसे बंधक बना कर रखा हुआ था। वहाँ भारी संख्या में पुलिस तैनात थी और सिख भीड़ के साथ उसकी झड़प भी हुई। पुलिस ने काफी देर तक मौत की पुष्टि नहीं की और श्रद्धालुओं के घायल होने की बात कही। हालाँकि, अब उसके मौत की खबर सामने आई है।

इससे पहले क्या मिली थी जानकारी

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की घटना और एक युवक की हत्या के 12 घंटों के भीतर कपूरथला जिले में स्थित गाँव निजामपुर में फिर से ऐसी ही घटना घटी। एक युवक ने निजामपुर के गुरुद्वारा में लगे निशान साहिब की बेअदबी का प्रयास किया। आरोपित युवक को गाँव की संगत ने पकड़ लिया। निजामपुर गुरुद्वारा में बेअदबी के आरोपित युवक को पकड़ने के बाद बहुत मारा गया। इसका वीडियो भी बनाया गया। भीड़ का कहना था कि वो आरोपित को पुलिस को नहीं सौंपेंगे।

निजामपुर के ग्रामीणों ने सिख संगठनों को इस मामले में बुलाया और उनके द्वारा ही फैसला करने की बात कही थी। निजामपुर गुरुद्वारा में लगे निशान साहिब की बेअदबी का आरोपित खुद को दिल्ली का बता रहा था। यह पूरी घटना रविवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। आरोपित युवक गुरुद्वारे के निशान साहिब के ऊपर चढ़ कर कपड़ा खोल रहा था। जब वो नीचे उतरा तो गुरुद्वारा में नितनेम के लिए आई संगत ने उसे पकड़ लिया, उसके साथ मारपीट की।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया